IPS पुरान कुमार के परिवार पर लगे भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप, AAP विधायक घूस मामले में जेल गए

दिव्यांशी भदौरिया     Oct 24, 2025
शेयर करें:   
IPS पुरान कुमार के परिवार पर लगे भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप, AAP विधायक घूस मामले में जेल गए

एएसआई संदीप लाठर सुसाइड मामले में आप विधायक अमित रतन कोटफत्ता का कनेक्शन सामने आया है। दिवंगत एएसआई ने अपने वीडियो में दिवंगत आईपीएस पूरन कुमार और उनके प्रभावशाली परिवार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे, जिसमें विधायक अमित रतन भी पूरन कुमार के साले हैं और वे पूर्व में रिश्वत के आरोप में जेल जा चुके हैं।

हरियाणा के एएसआइ संदीप लाठर की सुसाइड मामले में नामजद आम आदमी पार्टी के बठिंडा देहात से विधायक अमित रतन कोटफत्ता काफी समय से भ्रष्टाचार के मामले में घिरे हुए हैं। बता दें कि, कोटफत्ता आइपीएस वाई पूरन कुमार के साले हैं। साल 2023 फरवरी में गाव घुद्दा की सरपंच के पति ने विधायक के खिलाफ विजिलेंस को रिश्वत मांगने की शिकायत दी थी। जब मामले की जांच हुई, इसके बाद अमित रतन को भी नामजद कर गिरफ्तार किया गया था। बाद में हाईकोर्ट से उन्हें जमानत मिली थी।

सुसाइड से पहले ASI संदीप लाठर ने वीडियो बनाया

आत्महत्या से पहले एएसआई संदीप लाठर ने एक वीडियो बनाया था, जिस पर उन्होंने आईएएस पूरन कुमार पर कई सारे आरोप लगा दिए थे। संदीप वीडियो में बोले कि पुरन कुमार की पत्नी आइएस है और साला विधायक, दूसरे सदस्य एक आयोग के सदस्य है, उनकी ताकत से भ्रष्टाचार किया।

IPS पुरान कुमार साले अमित घूस केस में जेल गए

एएसआई संदीप लाठर सुसाइड केस में 3 लोग नामित किए गए। संदीप लाठर की पत्नी संतोष की शिकायत पर रोहतक सदर पुलिस स्टेशन में इन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। दिवंगत आईपीएस पुरान कुमार के गनमैन सुशील कुमार, आईपीएस अफसर की पत्नी पी अमनीत कुमार और विधायक अमित रत्न शामिल है। आईपीएस पुरान कुमार के साले अमित घूस के मामले में जेल गए है।