होम
न्यूज़
चुनाव कार्यक्रम
पार्टी को जानें
जनता की राय
राज्य
चुनावी हलचल
CLOSE

अखिलेश यादव ने की भविष्यवाणी, बोले- 'महाराष्ट्र में हार के बाद यूपी में योगी को हटना तय'

By LSChunav | Nov 12, 2024

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के लिए तैयारी करने में जुटे है। सोमवार को मुरादाबाद जिले की कुंदरकी सीट पर उपचुनाव में पार्टी कैंडिडेट के पक्ष में सभा करने पहुंचे। इस जनसभा को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि भाजपाई डिवाइड एंड रूल वाले हैं। इसके साथ ही दावा किया कि महाराष्ट्र चुनाव के बाद यूपी के सीएम की भी कुर्सी चली जाएगी। अखिलेश यादव भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी सरकार ने जनता से किए वादों को पूरा नहीं कर पाई है। उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था की हालत खराब है। युवाओं को रोजगार नहीं मिला। इसके साथ ही कहा कि पीडीए गठबंधन के सामने बीजेपी घबराई हुई है। इसलिए जनता का ध्यान भटकाने के लिए नकारात्मक राजनीति हो रही है।
इतना ही नहीं, अखिलेश यादव ने सीएम योगी का नाम लिए बिना कहा कि सरकार में जो आजकल गुस्सा दिख रहा है कि वह सरकार बचाने का है। दिल्ली (हाईकमान) ने चुन लिया है महाराष्ट्र चुनाव के बाद इनकी कुर्सी बचेगी नहीं। दूसरी ओर महाराष्ट्र से बीजेपी हारेगी और यूपी से भी कुर्सी छिन जाएगी।
'बीजेपी यूपी से ही सत्ता में आई है और यूपी से ही जाएगी'- अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने जनसभा में कहा कि भाजपा यूपी से ही सत्ता में आई है और यूपी से ही जाएगी। एक बार फिर आरोप दोहराया कि लोकसभा चुनाव में प्रशासन की बेईमानी से हमारी सीटें कम रही है। लेकिन फिर भी लोकसभा चुनाव ऐतिहासिक रहा। इंडिया गठबंधन और पीडीए ने भाजपा को हरा दिया।
अखिलेश यादव ने योगी पर हमला करते हुए कहा कि हमारे मुख्यमंत्री जी अंग्रेजी नहीं जानते हैं। अभी बीडीए की गलत फुलफॉर्म बना डाली। बीजेपी और सीएम पीडीए से नफरत नहीं करते है, यो पिछड़ो और दलितों से नफरत करते हैं। ये आदिवासी, अल्पसंख्यकों से नफरत करते हैं। इसलिए पीडीए का सही मतलब नहीं पता। अखिलेश ने आगे कहा कि पीडीए के ए का मतलब हमसे कभी अकेले में पूछ लेना। कहा कि ये ये वही लोग है जिन्होंने हमारे जाने के बाद सीएम हाउस धुलवाया। पीडीए का जिक्र करते हुए अखिलेश किसानों से मुखातिब हुए और डीएपी खाद के बारे में पूछने लगे। किसानों से पूछा कि बताइए कहीं डीएपी खाद मिल रही है? क्योंकि डीएपी में भी पीडीए है। इसलिए सरकार डीएपी नहीं दे रही है। छात्रों पर लाठीचार्ज किया जा रहा है।
Copyright ©
Dwarikesh Informatics Limited. All Rights Reserved.