By LSChunav | Dec 18, 2025
उत्तर प्रदेश में इस दौरान पंचायत चुनावों की तैयारियां तेजी से चल रही है। इस बीच, गांवों के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, पंचायत चुनाव से पहले ग्राम पंचायतों में योगी सरकार युवाओं को बड़ी सहूलियत देने जा रही है। यूपी के ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को भी डिजिटल लाइब्रेरी की सुविधा जल्द दी जाएगी। योगी सरकार सभी ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी तैयार की करेगी।
पहले चरण में 11350 ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी
बता दें कि, पहले चरण में 11350 ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी की तैयारी की जाएगी। जिसमें युवाओं को ई-बुक्स, वीडियो व ऑडियो लेक्चर की सुविधा मिलेगी। प्रतियोगी परीक्षाओं की युवा आसानी से तैयारी कर पाएंगे। गौरतलब है कि पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर के निर्देश पर जल्द से जल्द डिजिटल लाइब्रेरी की सुविधा युवाओं को उपलब्ध कराई जाएगी।
कितना खर्च होगा?
हर डिजिटल लाइब्रेरी पर चार लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। जिसमें दो लाख रुपये की पुस्तकों की व्यवस्था होगी, 1.30 लाख से आईटी उपकरण और 70 हजार रुपये से फर्नीचर खरीदा जाएगा। ई-लाइब्रेरी में 20 हजार डिजिटल कंटेंट उपलब्ध कराए जाएंगे। इसकी मदद से युवा बेहतर ढंग से अपनी पढ़ाई कर सकेंगे।
वोटर्स लिस्ट में 40.19 वोटर बढ़े
यूपी में इस बार होने वाले पंचायत चुनाव की मतदाता सूची में 40.19 लाख वोटर बढ़े हैं। कुल 3.26 प्रतिशत मतदाता बढ़े हैं। 23 दिसंबर तक मतदाता सूची का ड्राफ्ट आ जाएगा। यह जानकारी राज्य निर्वाचन आयोग की ओऱ से निर्वाचन आयुक्त आरपी सिंह ने दी है। बता दें कि, 2026 अप्रैल-मई में पंचायत चुनाव प्रस्तावित है। इसकी तैयारियां भी शुरु होने वाली है।