छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की तैयारियां राज्य में शुरू हो गई हैं। बता दें कि राज्य में इस साल के आखिरी तक विधानसभा चुनाव होने हैं। वहीं विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का चेहरा कौन होगा। इस बारे में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने बड़ा खुलासा किया है। राज्य में वर्तमान में कांग्रेस की सरकार है। इसीलिए विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी ने चेहरे को लेकर मंथन शुरू कर दिया है। साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान सीएम पद के लिए कई चेहरे सामने आए थे। लेकिन बाद में कांग्रेस आलाकमान ने सीएम भूपेष बघेल के नाम पर मुहर लगाई थी।
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में सीएम के चेहरे पर भूपेश बघेल ने बताया कि मुख्यमंत्री के चेहरे पर ही चुनाव लड़ा जाता है। लेकिन फिर भी सीएम की घोषणा हाईकमान करता है। बता दें कि छत्तीसगढ़ के अलावा राजस्थान और मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। वहीं कांग्रेस के सबसे लोकप्रिय नेता के बारे में पूछे जाने पर सीएम बघेल ने बताया कि राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया सबसे लोकप्रिय नेता हैं।
हालांकि सीएम बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ का सबसे लोकप्रिय नेता कौन है, इसका जवाब वह जनता पर छोड़ते हैं। उन्होंने बताया कि पार्टी हाईकमान सीएम का चेहरा तय करता है। बता दें कि इस साल के आखिरी में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने हैं। साल 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने राज्य में जीत हासिल की थी। वहीं साल 2018 के पहले राज्य में 15 सालों से लगातार बीजेपी की सरकारी थी।