बिहार चुनाव को लेकर तैयारियां जोरो-शोरों पर है। सरकार भी चुनाव के लिए कोई कमी नहीं करना चाहती है। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए नीतीश की सरकार काफी व्यवस्था करने में जु़ट गई है। राज्य सरकार चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना या नक्सली हिंस की घटनाओं के बचाव की तत्काल व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए एयर एंबुलेंस को किराये पर लेने की पहल शुरु की है। आपको बताते चलें कि राज्य स्वास्थ्य समिति ने पूरी तरह से उपकरणों से लैस एयर एंबुलेंस को एजेंसी के जरिए से किराये पर लाने के लिए टेंडर जारी किया है।
यहां पर तैनात होगी एयर एंबुलेंस
राज्य सरकार एजेंसी द्वारा पूरे चुनाव के लिए सभी यंत्रों जिसमें जीवन रक्षक उपकरण और दवाओं के साथ प्रशिक्षित कर्मी हों। वहीं, एयर एंबुलेंस को पूरे चुनाव में स्टेप वाइज तरीके से पटना, गया, दरभंगा और पूर्णिया एयरपोर्ट पर तैनात रहेंगे। इन एयर एंबुलेंस को इमरजेंसी में मरीज या घायल को बिहार हीं नहीं भारत के किसी भी अस्पताल में ले जा सकें।
1220 चिकित्सा पदधिकारियों को वरिष्ठ पद मिला
इसके अलावा, स्वास्थ्य विभाग ने सरकारी डॉक्टरों की प्रोन्नति की प्रक्रिया पूरी कर ली है। विभाग की सहमति के बाद 12 सौं चिकित्सा पदाधिकारियों को वरिष्ठ चिकित्सा पदाधिकारी के पद पर प्रोन्नत किया गया है। इस निर्णये के लिए चिकित्सको ने बिहार सीएम नीतीश कुमार, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत और सचिव लोकेश कुमार सिंह का आभार व्यक्त करा है।