By LSChunav | Jan 09, 2026
इस समय बिहार में लालू का परिवार काफी चर्चा में बना हुआ है। दरअसल, बिहार के चर्चित नौकरी के बदले जमीन घोटाले में कोर्ट ने लालू परिवार पर आरोप तय करते हुए कहा कि इस दौरान एक क्राइम सिंडिकेट की तरह काम किया। क्या होता है क्राइम सिंडिकेट आपको विस्तार से बताते हैं।
क्या है पूरा मामला?
नौकरी के बदले जमीन घोटाले से जुड़े मामले में नई दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती, तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव सहित कुल 41 आरोपियों के खिलाफ आरोप तय हुए हैं। इस दौरान अदालत ने महत्वपूर्ण टिप्पणी करते हुए कहा कि शुरुआती जांच और उपलब्ध सबूत यह संकेत देते हैं कि रेलवे में नौकरी दिलाने के बदले जमीन या संपत्ति लेने की एक सुनियोजित और संगठित प्रक्रिया अपनाई गई। कोर्ट के अनुसार, इस स्तर पर यह मानने के लिए पर्याप्त आधार हैं कि आरोपियों की भूमिका महज संयोग नहीं बल्कि एक सोची-समझी साजिश का हिस्सा हो सकती है। इस टिप्पणी के मायने यह हैं कि अब मामला पूरी तरह ट्रायल की ओर बढ़ेगा और आरोपियों को अपने बचाव के लिए ठोस दलीलें व सबूत पेश करने होंगे।
जानें कोर्ट की टिप्पणी?
राउज एवेन्यू कोर्ट ने सीबीआई के लालू यादव के खिलाफ दर्ज मुकादमे में आरोप तय करने पर फैसला देते हुए अदालत ने कहा कि लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार ने आपराधिक सिंडिकेट की तरह काम किया कोर्ट ने कहा कि आरोपियों के बीच व्यापाक आपराधिक साजिश के स्पष्ट संकेत हैं।
क्या होता है क्राइम सिंडिकेट
ऐसे में सवाल है कि आपराधिक सिंडिकेट यानी क्राइम सिंडिकेट क्या होता है? इस शब्द का मतलब आपने कई बार ये शब्द सुना होगा लेकिन इसका मतलब क्या होता है। आपको बता दें कि, सिंडिकेट गैंग से अलग तरह से ही काम करता है। ये एक ग्रुप होता है, जिसमें या तो परिवार या फिर उससे जुड़े लोग, या फिर किसी खास समाज के लोग हिस्सा होते हैं। इनके काम करने का सिस्टम भी एकदम ऑर्गनाइज होता है। जैसे कि पैसा कहां से आएगा, किस तरह से आएगा और आखिर में कहां जाएगा।