होम
न्यूज़
चुनाव कार्यक्रम
पार्टी को जानें
जनता की राय
राज्य
चुनावी हलचल
CLOSE

बिहार के तारापुर से भाजपा के सम्राट चौधरी ने किया नामांकन, क्या इस बार जीत करेंगे हासिल

By LSChunav | Oct 16, 2025

नवंबर में बिहार में विधानसभा के चुनाव होने वाले है। पहले चरण के मतदान के लिए नामांकन प्रक्रिया चालू हो चुकी है। बिहार चुनाव 2025 के लिए मुंगेर के तारापुर विधानसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित बीजेपी प्रत्याशी के तौर पर गुरुवार को बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने तारापुर एसडीओ के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया। जब नामांकन दाखिल किया तो उन्होंने कहा कि वे एक विधायक के तौर पर तारापुर क्षेत्र की जनता के अधूरे वादे को पूरा करेंगे। इस क्षेत्र की मेरे पिता और माता जी ने सेवा की है। 
सम्राट चौधरी बोले- विकास पुरुष है नीतीश कुमार
नामांकन प्रक्रिया के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान सम्राट चौधरी ने कहा कि एक तरफ विनाशकारी लोग हैं तो दूसरी ओर विकाश पुरुष नीतीश कुमार हैं। एक ने 15 वर्ष तक बिहार को लूटा तो कांग्रेस ने 55 वर्ष तक देश को लूटा। उन्होंने कहा कि पहले लोग मुंबई में मरीन ड्राइव देखते थे, अब मुंगेर भागलपुर के लोग भी मरीन ड्राइव का आनंद लेंगे। पूर्व बिहार का मुंगेर, भागलपुर बांका आदि औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित हो रहा है। उन्होंने कहा कि, यहां लगभग 36000 करोड़ का निवेश आया है। अभी और निवेश देखने को मिलेंगे। जनता के सभी अधूरे सपने पूरे किए जाएंगे। बता दें कि, सम्राट चौधरी के नामांकन में तारापुर से 6 बार विधायक रहे सम्राट चौधरी के पिता शकुनी चौधरी भी मौजूद रहे। इस बीच कहा जा सकता हैकि इस बार सम्राट चौधरी चुनाव में जीत हासिल करने और पारिवारिक परंपरा से आगे बढ़कर नया रिकॉर्ड बना सकते हैं, यह तो पता चल ही जाएगा। 
Copyright ©
Dwarikesh Informatics Limited. All Rights Reserved.