होम
न्यूज़
चुनाव कार्यक्रम
पार्टी को जानें
जनता की राय
राज्य
चुनावी हलचल
CLOSE

वक्फ बिल पर बोर्ड पर कांग्रेस नेता ने दी खुली चुनौती, बोली- बिहार में करके दिखाओं

By LSChunav | Apr 05, 2025

राज्य सरकार की कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने वक्फ संशोधन बिल को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस कार्यालय में शुक्रवार को एक प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि वक्फ बिल में संशोधन देश के 27 प्रतिशत मुस्लिम, ईसाई, सिख, जैन, बौद्ध के अधिकारों पर सीधा हमला है।
मुस्लिम लोगों से अधिकार छीना जा रहा
हाल ही में वक्फ बिल पास हो गया है। जिसको लेकर हर जगह हंगमा मचा हुआ है। इस पर शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि विधेयक के माध्यम से मुस्लिम समुदाय के अधिकारों को छीन गया है। सविधान के अनुच्छेद 14,25 एवं 30 के  अनुसार अल्पसंख्यकों को अपनी संपत्तियों के स्वामित्व का प्रबंधन, धर्म का प्रचार प्रसार करने का अधिकार है। वक्फ बिल संशोधन के मामले में बीजेपी देश के सामने केवल झूठ परोस रहे हैं।
आगे उन्होंने कहा कि भाजपा बिल में संशोधन के पक्ष में मुस्लिम सशक्तिकरण की बात करती है, लेकिन हर कोई जानता है कि बीजेपी मुसलमानों की हितैषी नहीं है। भाजपा संशोधन के जरिए मुस्लिम महिलाओं को अधिकार देने की बात करती हैं, लेकिन सच्चाई है कि मुस्लिम महिलाओं को भाजपा हमेशा नीचे दिखाया है।
क्या कहा शिल्पी नेहा तिर्की
मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि बीजेपी का दावा है कि इससे आदिवासियों की जमीनों का संरक्षण होगा, जबकि 2014 में बीजेपी सरकार ने लैंड बैंक बनाकर आदिवासियों का सरना, मसना, हड़गड़ी और गैरमजरुआ आम जमीन को उसमें डाल दें।
बीजेपी ने सीएनटी-एसपीटी एक्ट को बदलने की कोशिश की गई। झारखंड भाजपा के सभी बड़े नेता आरएसएस के नागपुर मुख्यालय से आए निर्देशों को ही मीडिया के सामने पढ़ते हैं। इनकी अपनी कोई सोच नहीं है।
Copyright ©
Dwarikesh Informatics Limited. All Rights Reserved.