होम
न्यूज़
चुनाव कार्यक्रम
पार्टी को जानें
जनता की राय
राज्य
चुनावी हलचल
CLOSE

RSS के दफ्तर में पहली बार कोई प्रधानमंत्री जा रहा है, पीएम मोदी और भागवत के बीच होगी बैठक

By LSChunav | Mar 18, 2025

मार्च के आखिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नागपुर के आरएसएस मुख्यालय का दौरा करने वाले है। पीएम मोदी के इस दौरे से राजनैतिक गलियारों में हलचल मच गई है। पीएम मोदी की यात्रा हिंदू कैलेंडर के पहले दिन 30 मार्च को जाएंगे। उस दिन, मोदी नागपुर में आरएसएस समर्थित पहल माधव नेत्र अस्पताल की आधारशिला रखने वाले हैं। इस दौरान पीएम मोदी आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के साथ मंच शेयर करेंगे, जो 2014 के बाद तीसरा और 2024 के लोकसभा चुनावों के बाद पहला मौका हो सकता है। यह पहली बार होगा, जब देश का कोई प्रधानमंत्री आरएसएस के हेडक्वॉर्टर में जाएगा। 
आरएसएस से तनाव के बीच दौरा
इतना ही नहीं, मोदी जी रेशमबाग में स्मृति मंदिर भी जाएंगे। प्रधानमंत्री आरआरएस के संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार को उनकी जंयती पर श्रद्धाजलि देंगे। वैसे यह मुलाकत जब हो रही है आरआरएस और बीजेपी नेतृत्व के बीच तनाव की अटकलें लगाई जा रही है।
बीजेपी के नए अध्यक्ष के नाम पर होगी चर्चा
कयास लगाए जा रहे हैं कि यह मुलाकत बीजेपी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की तैयारियों के साथ ही रही है। कहा जा रहा है कि नया अध्यक्ष का चुनाव अप्रैल के पहले हफ्ते तक चुना जा सकता है। वहीं, 18 अप्रैल को बेंगलुरु में राष्ट्रीय परिषद की बैठक कर सकती है। इस बैठक में नए अध्यक्ष के चुनाव पर मुहर लगेगी। 
Copyright ©
Dwarikesh Informatics Limited. All Rights Reserved.