होम
न्यूज़
चुनाव कार्यक्रम
पार्टी को जानें
जनता की राय
राज्य
चुनावी हलचल
CLOSE

West Bengal: बाबरी की तर्ज पर मस्जिद की नींव, प्रशासन हाई अलर्ट पर, राज्यपाल की अपील

By LSChunav | Dec 06, 2025

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में स्थित बेलडांगा में निलंबित टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर शनिवार को अपने घोषित कार्यक्रम के अनुसार आज 'बाबरी मस्जिद' का शिलान्यास करेंगे। शुक्रवार को हुमायूं कबीर ने खुद इसकी पुष्टि करते हुए कहा, सब कुछ तय कार्यक्रम के हिसाब से होगा। शनिवार को बाबरी मस्जिद का शिलान्यास किया जाएगा। इस दौरान मरादिघी इलाके में अंतिम तैयारियां शुरु हो चुकी है। हाईकोर्ट ने शुक्रवार को इस मामले में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया था। इसके बाद स्थानीय प्रशासन सतर्क हो चुका है।

सूत्रों  से पता चला है कि कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 40 हजार लोगों के पहुंचने की संभावना है। सऊदी अरब और देश के कई हिस्सों से इस्लामी धर्मगुरु कार्यक्रम में शामिल होंगे। हुमायूं ने दावा किया कि मरादिघी मोड़ के पास करीब 3 लाख लोगों की भीड़ जुट सकती है। भीड़ नियंत्रण और कानून व्यवस्था बनाए के लिए 3,000 पुलिसकार्मियों का बल तैनात किया गया है।

राज्यपाल ने दिए नागिरकों को सावधान रहने के आदेश

जब बाबरी मस्जिद की प्रतिकृति का शिलान्यास कार्यक्रम घोषित किए जाने के बाद पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉ.सीवी आनंद बोस ने पूरे राज्य के लोगों से शांति, सतर्कता और सामजिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की है। राज्यपाल ने कहा है कि- किसी भी तरह की उकसाने वाली टिप्पणी या अफवाह से भ्रमित न हों। राज्यपाल खुद हालात पर नजर बनाए रखेंगे।
Copyright ©
Dwarikesh Informatics Limited. All Rights Reserved.