होम
न्यूज़
चुनाव कार्यक्रम
पार्टी को जानें
जनता की राय
राज्य
चुनावी हलचल
CLOSE

संभल में मंदिर के पास से अवैध अवैध निर्माण हटाया जा रहा, चला अतिक्रमण हटाओ अभियान

By LSChunav | Dec 17, 2024

हाल ही में यूपी के संभल में 46 साल पुराना शिव-हनुमान मंदिर को खोला गया है। अब मंदिर के आसपास स्थित एक घर के मालिक ने मंदिर और आसपास की इमारतों में मलबा गिरने से बचाने के लिए अपने ही घर के एक हिस्से को ढककर हटा दिया है।  बीते 14 दिसंबर को जिला पुलिस और प्रशासन द्वारा चलाए गए अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान इस मंदिर की खोज हुई। इसके बाद संभल के स्थानीय प्रशासन अतिक्रमण विरोधी अभियान जारी रखा है। 
अतिक्रमण के लिए शहर में चला अभियान
सोमवार को शहर में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ नगर पालिका ने कड़ी कार्रवाई करते हुए बड़ें पैमाने पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया है। इस अभियान के चलते सपा विधायक के इलाके में सड़क और नलों पर बनें अवैध निर्माण को तोड़ा गया है। इतना ही नहीं, मकानों और दुकानों के आगे बनाएं गए स्लैब और सीढ़ियों को बुलडोजर की मदद से तोड़ दिया गया है। कार्रवाई के दौरान पीएसी बल तैनात रही। इस अतिक्रमण हटाओ अभियान से कई लोग नाराज नजर आए।
सपा विधायक इकबाल महमूद के इलाके में पहुंची टीम
नगर पालिका अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए शहर के विधायक इकबाल महमूद के एरिया में पहुंच गए। जहां पर इसके विरोध में एक दो लोगों ने हल्ला मचाया बाद वे सभी शांत हो गए है। दोपहर के बाद मियां सराय और हातिम सराय के बीच सड़क किनारे और नालों पर बने स्लैब व सीढ़ियों को ध्वस्त किया गया है।
लोगों का जमावड़ा लगा
अतिक्रमण हटाओ अभियान के दैरान लोगों की भारी संख्या जमा हो गई। वहीं, स्थिति को नियंत्रण करने और शांति बनाए रखने के लिए पीएसी ने लोगों से अपने घरों को लौट जाने के लिए कहा। बरहाल, पालिका के सफाइ कर्मचारी ने बताया है कि अवैध निर्माणों के चलते नालियों की सफाई में काफी बाधा उत्पन्न हो रही थी और जलभराव की समस्य भी काफी बढ़ गई थी। जिस वजह से सड़कें संकरी हो जाती हैं। इसी के चलते यह कार्रवाई की जा रही है।
Copyright ©
Dwarikesh Informatics Limited. All Rights Reserved.