इस मंगलवार को उत्तरप्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार सुबह 11:30 बजे लोकभवन में कैबिनेट की बैठक हुई। इस अहम बैठक में कई योजनाओं की स्वीकृति मिली है। पीडब्ल्यूडी से संबंधित कई विशेष प्रस्तावों को स्वीकृति मिल चुकी है। आपको बता दें कि कुल 15 प्रस्तावों पर मुहर लगी है।
अब NHAI यमुना एक्सप्रेसवे से ईस्टर्न पेरिफरल काम करेगा
इस अहम बैठक में योगी सरकार ने फैसला लिया है कि यमुना एक्सप्रेसवे से ईस्टर्न पेरिफेरल को जोड़ने का काम अब यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) के बजाय एनएचएआइ करेगा। इसके अतिरिक्त यीडा के पूर्व स्वीकृत सभी प्रस्ताव को रद करने के प्रस्ताव पर मुहर लग चुकी है। जिससे एनएचएआइ द्वारा निर्माण करने का रास्ता साफ हो सके।
इसके अलावा आवास विभाग के उत्तरप्रदेश हाइटेक टाउनशिप नीति में संशोधन हुआ है। इस प्रस्ताव और नगरीय उपयोग प्रभार शुल्क वसूलने के लिए तैयार की गई नियमवाली को भी स्वीकृति मिल गई है।
पीआरडी जवानों का भत्ता बढ़ा
इसके अतिरिक्त, कैबिनेट ने फैसला लिया है कि पीआरडी के जवानों का भत्ता बढ़ा दिया गया है। हाथरस में मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए भूमि हस्तानांतरण को लेकर फैसला हुआ है। इसके अलावा, यूपी के हैंडलूम, पावरलूम, सिल्क टेक्सटाइल और गारमेंटिंग पॉलिसी 2017 के तहत छूटी इकाइयों को अनुदान दिए जाने के संबंध में भी फैसला हुआ है।