होम
न्यूज़
चुनाव कार्यक्रम
पार्टी को जानें
जनता की राय
राज्य
चुनावी हलचल
CLOSE

महाराष्ट्र सरकार ने उठाया बड़ा कदम, भ्रष्ट अफसरों की सिफारिश नहीं चलेगी

By LSChunav | Feb 25, 2025

महाराष्ट्र में भाजपा की सरकार है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हाल ही में एक बड़ा फैसला लेते हुए साफ कर दिया है कि वह मंत्रियों कहने पर किसी भी भ्रष्ट निजी सहायकों (पीएस) और विशेष कार्य अधिकारी की नियुक्तियों को मंजूरी नहीं देंगे। कृषि मंत्री और अजित पवार गुट के वरिष्ठ नेता माणिकराव कोकाटे के बयान को लेकर जबाव देते हुए फडणवीस ने कहा कि चाहे कोई नाराज हो, हालांकि, जिन अफसरों पर भ्रष्टाचार या गलत कामों के आरोप हैं, उनको मंजूरी नहीं देंगे।
फडणवीस ने क्या संदेश दिया
दरअसल, माणिकराव कोकाटे ने सोमवार को एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि अब मंत्रियों के पीए और ओएसडी की नियुक्ति भी मुख्यमंत्री तय कर रहे हैं, जिससे उनके पास खुद के फैसले लेने की गुंजाइश नहीं बची है। इस बयान के बाद तो राजनौतिक हलचल मच गई है। इतना ही नहीं, फडणवीस ने कहा, राज्य में मंत्रियों के पीए और विशेष कार्य अधिकारियों की नियुक्ति का अधिकार मुख्यमंत्री के पास होता है। कोकाटे साहब को शायद यह जानकारी नहीं है कि यह कोई नई परंपरा नहीं है। मैनें बैठक में स्पष्ट किया था कि मंत्री अपने सुझाव भेज सकते हैं, लेकिन अगर उन पर गलत कामों का ठप्पा लगा है, तो मैं मंजूरी नहीं दूंगा।"
फडणवीस ने 109 मंत्रियों को हरी झंडी दिखाई
आपको बता दें कि, सीएम फडणवीस ने बताया कि मंत्रियों की ओर से कुल 125 नाम भेजे गए थे, जिनमें से केवल 109 मंत्रियों को हरी झंडी दी है। हालांकि, जिन पर संदेह था, उन्हें मंजूरी नहीं दी गई। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि- मैंने बाकी नामों को क्लीयर नहीं किया क्योंकि उन आरोप हैं और कुछ मामलों में जांच चल रही है। अब चाहे कोई भी नाराज हो या खुश, मैं ऐसे नामों को पास नहीं करूंगा।"
Copyright ©
Dwarikesh Informatics Limited. All Rights Reserved.