होम
न्यूज़
चुनाव कार्यक्रम
पार्टी को जानें
जनता की राय
राज्य
चुनावी हलचल
CLOSE

मनजिंदर सिरसा ने केजरीवाल पर साधा निशाना, बोले- 3 साल तक दबाए रहे CAG की 14 रिपोर्ट्स, खुलेगी पोल

By LSChunav | Feb 25, 2025

दिल्ली में अब भाजपा की सरकार है। दिल्ली विधानसभा में पिछली सरकार के दौरान हुए कामकाज को लेकर कई सीएजी (नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक) रिपोर्ट को मंगलवार को विधानसभा में पेश किया जाएगा। आपको बता दें कि, पिछले 3 साल के 14 सीएजी रिपोर्ट लंबित हैं, जिन्हें भाजपा सरकार पटल पर रखने जा रही है। रिपोर्ट्स आने से पहले बीजेपी भाजपा सरकार आम आदमी पार्टी और इनके मुखिया अरविंद केजरीवाल पर आक्रामक है। रेखा गुप्ता सरकार के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने तो यह तक कह दिया है कि केजरीवाल को सारी लूट-करप्शन सामने आ जाने का डर था जिस वजह से इन रिपोर्ट्स को 3 साल तक छुपाए रखें।
सिरसा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, आज दिल्ली विधानसभा में अरविंद केजरीवाल द्वारा किए गए घोटालों को, जो कैग रिपोर्ट से सामने आई थी। जिसको तीन साल तक दबा रखा था। एक-एक करके विधानसभा में पेश किया जाएगा। केजरीवाल के शासन में जो दिल्ली में लूट-खसूट की गई उसके कच्चे चिट्ठे खुलेंगे।
जनता की बीच आएंगे काले कारनामे- सचदेवा
दिल्ली विधानसभा चुनाव में सीएजी रिपोर्ट पेश होने से पहले दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि इससे अरविंद केजरीवाल सरकार के दौरान हुए काले करनामे सामने आएंगे। उन्होंने कहा, सीएजी रिपोर्ट आप के काले कारनामे का चिट्ठा है और हमने चुनाव में वादा किया था जिस-जिस ने भष्ट्राचार किया होगा उनको कड़ा जवाब देना होगा। आइए आपको बताते हैं कि उपराज्यपाल के भाषण के बाद सीएजी रिपोर्ट पेश किया जाएगा तो कितने भी इनके काले कारनामे हैं वो दिल्ली की जनता के सामने उजागर होने वाले हैं।
Copyright ©
Dwarikesh Informatics Limited. All Rights Reserved.