होम
न्यूज़
चुनाव कार्यक्रम
पार्टी को जानें
जनता की राय
राज्य
चुनावी हलचल
CLOSE

नवनीत राणा की सलाह पर Owaisi का तंज, 'मेरे 6 हैं, हिंदुओं को किसने रोका?' गरमाई Politics

By LSChunav | Jan 05, 2026

महाराष्ट्र में बीएमसी के चुनाव होने वाले हैं जिसको लेकर सभी राजनैतिक पार्टियां बयानबाजी में लगी है। इस दौरान राज्य में बच्चे पैदा करने को लेकर नेताओं के बीच बयानबाजी बढ़ती जा रही है।

महाराष्ट्र अमरावती की पूर्व सांसद नवनीत राणा ने कहा कि हिंदुओं को ज्यादा बच्चे पैदा करने चाहिए। नवनीत राणा के बयान पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार किया है। भाजपा नेता नवनीत राणा पर करारा जवाब देते हुए ओविसी ने कहा कि मेरे छह बच्चे हैं, आपको चार बच्चे पैदा करने से कौन रोक रहा है?

ओवैसी ने यह भी कह दिया कि महाराष्ट्र में दो से अधिक बच्चों वाले लोगों को पंचायत चुनाव लड़ने की अनुमति नहीं है। एआईएमआईएम प्रमुख ने कहा कि यह नियम, जो तेलंगाना में भी लागू था, बदल दिया गया है। ओवैसी ने आगे याद दिलाया कि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने आरएसएस प्रमुख मोहन भगवत की उपस्थिति में तीन से अधिक बच्चे पैदा करने के बारे में बात कही थी।

क्या कहा नवनीत राणा ने?

ओवैसी ने कहा- तो करो, पैदा करो.. कोई तुम्हें रोक नहीं रहा। पिछले महीने नवनीत राणा ने हिंदुओं से कम से कम तीन से चार बच्चे पैदा करने का आग्रह करके विवाद खड़ा कर दिया था। नवनीत राणा ने कहा कि उन लोगों की साजिशों का मुकाबला किया जा सके जो बड़ी संख्या में बच्चे पैदा करके हिंदुस्तान को पाकिस्तान बनाना चाहते हैं।

उन्होंने कहा, 'मैं सभी हिंदुओं से अपील करती हूं। सुनो, ये लोग खुलेआम कहते हैं कि उनकी चार पत्नियां और 19 बच्चे हैं। मेरा सुझाव है कि हमें कम से कम तीन से चार बच्चे पैदा करने चाहिए। मुझे नहीं पता कि वह मौलाना हैं या कोई और, लेकिन उन्होंने कहा कि उनके 19 बच्चे और चार पत्नियां हैं, लेकिन वे 30 बच्चों की संख्या पूरी नहीं कर पाए। वे बड़ी संख्या में बच्चे पैदा करके हिंदुस्तान को पाकिस्तान बनाना चाहते हैं, तो हम सिर्फ एक बच्चे से क्यों संतुष्ट हों? हमें भी तीन से चार बच्चे पैदा करने चाहिए।'

मोहन भागवत पर ओवैसी क्या बोले?

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि यदि समाज में वास्तव में लव जिहाद जैसा कुछ हो रहा है, तो संघ परिवार और भाजपा को ठोस रिकॉर्ड और सबूत पेश करने चाहिए। यदि कोई वयस्क अपना फैसला खुद ले रहा है, तो हमारी पसंद-नापसंद मयाने नहीं रखती। यदि लव जिहाद हो रहा है, तो वे संसद में आंकड़े क्यों नहीं पेश करते है? उन सभी राज्यों के रिकॉर्ड पेश कर रहे हैं, जहां आपकी उपस्थिति है, जिनमें लव जिहाद की घटनाएं दर्ज हो रही हैं। उन्होंने लव जिहाद को पारिभाषित किया कि लव जिहाद क्या है। इस देश के युवाओं को रोजगार की जरूरत है, और आप उनको कहीं और ले जा रहे हैं। 

Copyright ©
Dwarikesh Informatics Limited. All Rights Reserved.