इस समय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत वाराणसी के दौरे पर हैं। रविवार को सुबह मलदहिया के लाजपत नगर पार्क की शाखा पर पहुंचे। यहां पर मौजूद शाखा के कार्यक्रम में हिस्सा लिया है। इसके बाद उन्होंने स्वयंसेवकों के कुछ सवालों के भी जवाब दिए है। जब उनसे पूछा गया है कि आरएसएस की शाखा में कोई भी आ सकता है, तो इस पर मोहन भागवत ने कहा कि क्या आरएसएस की शाख में मत, संप्रदाय, जाति, पंथ और भाषा के आधार पर कोई भेदभाव नहीं है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि जो लोग भारत माता की जय बोल सकते हैं, उसके शाखा आने पर कोई मनाही नहीं है। उन्होंने कहा कि संघ की शाखा में सभी का स्वागत है, बस उन लोगों को छोड़कर जो खुद को औरंगजेब का वंशज मानते हैं।
आरएसएस ने कभी भेदभाव नहीं किया
मोहन भागवत ने आगे कहा कि कुछ लोगों ने अखंड भारत का विचार व्यवहारिक नहीं है, लेकिन सच यह है कि ऐसा संभव है। उन्होंने कहा कि आज सिंध प्रांत की हालत देखिए। भारत जिन हिस्सो को अलग किया, उनके साथ आज भेदभाव हो रहा है। संघ प्रमुख ने कहा कि आरएसएस में कभी किसी से भेदभाव नहीं किया।