होम
न्यूज़
चुनाव कार्यक्रम
पार्टी को जानें
जनता की राय
राज्य
चुनावी हलचल
CLOSE

बरेली में सपा प्रतिनिधिमंडल के जाने पर रोक, माता प्रसाद पांडेय के घर के बाहर पुलिस तैनात

By LSChunav | Oct 04, 2025

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता  माता प्रसाद पांडेय के नेतृत्व में पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल आज यानी 4 अक्टूबर शनिवार को बरेली जाने वाले थे। हालांकि, राज्य सरकारन ने उन्हें जाने से रोक दिया है। लखनऊ में स्थित माता प्रसाद पांडेय के आवास के बाहर पुलिस तैनात रही है, जिसके बाद उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया गया है। 

एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, माता प्रसाद पांडेय ने कहा, 'हमें जाने से रोका जा रहा है। यह कोई सांप्रदायिक दंगा नहीं था।पुलिस ने खुद ही कानून व्यवस्था की स्थिति को बर्बाद कर दिया है, वे पक्षपाती हो गए हैं। अगर दो समुदाय आपस में भिड़ गए होते, तो मैं मान लेता कि कोई गंभीर घटना हुई होती। जब हमने पुलिस से पूछा, तो वे कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे रहे थे।'
संभल में भी सपा संसाद के घर पुलिस तैनात रही है
नेता प्रतिपक्ष व सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर के बाहर नखासा व रायसत्ती दो थानों की पुलिस तैनात की गई है। इसके अलावा, पुलिस सांसद के घर के बाहर मौजूद है। सपा सांसद को हाउस अरेस्ट कर लिया गया है।
क्या  है पूरा मामला
आपको बता दें कि, 26 सितंबर को बरेली में उपद्रव हुआ था। आई लव मोहम्मद मामले को लेकर काफी बावाल बरेली में हुआ था। जिसके बाद पुलिस ने जमी भीड़ पर लाठीचार्ज भी किया था। हिंसा में मौलाना तौकीर रजा का नाम सामने आया है, जिसे वजह से वह गिरफ्तार हो चुका है। इसके साथ ही मौलाना के करीबियों पर भी कार्रवाई की जारी है। यूपी पुलिस इस मामले को लेकर काफी सख्त है।
Copyright ©
Dwarikesh Informatics Limited. All Rights Reserved.