बिहार में जल्द ही चुनाव होने वाले है। जिसको लेकर हलचल राज्य में मची रहती है। इस बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शनिवार को पटना में स्थित राजद कार्यालय में शराबबंदी को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने आंकड़े बताकर नीतीश सरकार पर हमला बोला। तेजस्वी ने कहा कि शराबबंदी कानून के सहारे अधिकारियों द्वारा काली कमाई किए जाने के आरोप लगाएं। इतना ही नहीं, तेजस्वी ने कहा कि 3 करोड़ 86 लाख लीटर से अधिक शराब की बरामदगी हुई है। जिसमें करीब डेढ़ लाख लीटर देशी शराब है। उन्होंने अधिक मात्रा में विदेशी शराब गरीब और वंचित समाज के लोग तो नहीं पी सकते हैं। तो फिर ये किसके के लिए भेजी जा रही है। बिहार में शराब की अपूर्ति कौन करता है, और किसके इशारे पर की जा रही है।
40 हजार करोड़ का कालाबाजार बन गया
तेजस्वी ने आगे कहा कि शराब का बिहार में करीब 40 हजार करोड़ का कालाबाजार बन गया है। तेजस्वी ने कहा कि बिहार पुलिस पॉलिटिकल टूल (राजनीतिक उपकरण) बन गया है। उन्होंने पुलिस प्रशासन पर सलेक्टिव होकर काम करने का भी आरोप लगाया और कहा कि वो एक-एक अधिकारी को जानते हैं। वक्त आने पर उनका नाम भी सार्वजनिक कर दिए जाएंगे।
तेजस्वी ने कहा कि शराबबंदी कानून के तहत अब तक 9 लाख 36 हजार 949 मुकदमे अब तक दर्ज किए गए। जिसमें 14 लाख 33 हजार 837 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। जिसमें से 14 लाख 20 हजार 700 से अधिक SC, ST और OBC आदि लोग है।