बिहार चुनाव को लेकर राजनैतिक पार्टियों में गहमागहमी देखने को मिल रहा है। इस बीच राजद के चिकित्सा प्रकोष्ठ ने रविवार को बापू सभागार में डॉक्टर संवाद का आयोजन किया। तेजस्वी यादव ने यह तक कह दिया कि अगर हमारी सरकार बनी तो 102 एंबुलेस कार्मियों के मानदेय के साथ डॉक्टर, तकनीशियन व फिजियोथेरेपिस्ट की सुविधाएं बढ़ेगी। उन्होंने आगे कहा कि जब हम 17 माह तक सरकार में थे तब हमने पब्लिक हेल्थ कैडर बनाया था। इसके माध्यम से डेढ़ लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने का लक्ष्य निर्धारित किया था। हमने डेढ़ लाख कैडर में लैब तकनीशियन, एएनएम, जीएनएम, एक्स-रे तकनीशियन और अन्य पदों पर नौकरी का रास्ता दिखाया था। इस समय की राज्य सरकार ने इस पर ध्यान नहीं दिया। 102 एंबुलेंस सेवा का पेमेंट हमारी सरकार आने पर 320 से बढ़ाकर 540 रुपये किया जाएगा। महंगाई के हिसाब से ही मानदेय बढ़ते हैं। हमारी पार्टी ने मिशन 60 और मिशन बुनियाद के तहत हेल्थ व्यवस्था को सुधारने की दिशा में काम किया।
इसके अलावा, तेजस्वी यादव ने कहा कि- उन्होंने पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में रात में छापेमारी को बयां करते हुए कहा कि पूर्णिया ही नहीं, बल्कि पटना सहित पूरे राज्य में मेडिकल व्यवस्था को वर्तमान मंत्री पूरी तरह से चौपट कर दिए।
बिहार की शिक्षा व्यवस्था चौपट हो गई
इतना ही नहीं, सरकार पर आरोप लगाते हुए राजद नेता तेजस्वी यादव ने बिहार की शिक्षा व्यवस्था को चौपट बताया है। रविवार को राजद के प्रदेश कार्यालय में “वैचारिकी स्मारिका-2025” का विमोचन करते हुए उन्होंने शिक्षकों से बिहार में बदलाव के लिए आगे आने का आह्वान किया। आगे उन्होंने कहा कि जिस तरह से बिहार में शिक्षा व्यवस्था दिनों-दिन चौपट हो गई है, उससे नई पीढ़ी का भविष्य खराब हो रहा है। आरोप लगाया कि बिहार में यह पहली बार सरकार है, जो शिक्षकों और छात्रों, दोनों को प्रताड़ित कर रही है।