उत्तराखंड निकाय चुनाव में 100 नगर के लिए 23 जनवरी को मतदान हुआ था और बाद में आज 25 जनवरी को वोटों की काउंटिंग होगी। अंतिम आंकड़े राज्य निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को जारी कर चुकी है। चुनाव अयोग के अनुसार, इस बार प्रदेश में कुल 65.41 मतदान हुआ जो गत निकाय चुनाव (वर्ष 2018) से 4.38 कम है। आज यानी के शनिवार को कुल 54 केंद्रों पर मतगणना जारी है।
डीडीहाट भाजपा और कांग्रेस के तीन-तीन सभासद जीते
उत्तराखंड के निकाय चुनाव के मतगणना के दौरान डीडीहाट से नगरपालिका के सात वार्डो में भाजपा-कांग्रेस के तीन सभासद बने हैं। शिलमा वार्ड से बीजेपी के रजनी कन्याल और शिव मंदिर वार्ड से दीवन साही ने जीत हुई। वहीं, अम्बेडकर वार्ड से दीपेश जंगपांगी निर्विरोध सभासद चुने गए हैं। इसके अलावा, सुभाष वार्ड से कांग्रेस की सुजाता देवी और तहसील वार्ड से कविन्द्र सिंह साही जीते है। पोस्ट ऑफिस वार्ड से सिमरन निर्विरोध निर्वाचित हुई हैं। जीआईसी वार्ड से निर्दलीय प्रत्याशी नईम बख्स निर्वाचित हुए हैं।
भाजपा प्रत्याशी सचिन शुक्ला की जीत हुई
नगला नगर पालिका से बीजेपी प्रत्याशी सचिन शुक्ला 2076 वोट से विजय पाई है। निर्दलीय प्रत्याशी विक्रम महरी को मिले 221 मत। बता दें कि, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला के भतीजे हैं सचिन शुक्ला।
कौन-कौन जीता
- लंम्बगांव से भाजपा के रोशन रांगड़ जीते
नगर पचायत से आगे चलने वाले कांग्रेस के प्रत्याशी
- जयन्ती राणा(कांग्रेस)-325
- शशि देवली (भाजपा)-65
- आरती नवानी निर्दलीय -188
- हरिबोधनी खत्री निर्दलीय-05
- ज्योति देवी हटवाल(निर्दलीय)-146
- नोट(इनमें से कोई नहीं)-01
- रद्द-22