होम
न्यूज़
चुनाव कार्यक्रम
पार्टी को जानें
जनता की राय
राज्य
चुनावी हलचल
CLOSE

करूर भगदड़ के पीड़ित परिवारों से मुलाकत विजय ने की, होटल के बंद कमरे में क्यों की मुलाकात

By LSChunav | Oct 27, 2025

एक्टर से नेता बने साउथ सिनेमा स्टार विजय तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) पार्टी के प्रमुख है। विजय ममल्लापुरम के एक प्राइवेट होटल में करूर भगदड़ मारे गए लोगों के परिवारों से मिले है। यह मुलाकात भगदड़ में 41 लोगों की मौत के ठीक एक महीने बाद हो रही है। बता दें कि, विजय से मिलने के लिए 200 से ज्यादा परिजान मिलने आए हैं। जिनमें 37 परिवार है और कुछ लोग भगदड़ में घायल हुए थे। प्रत्येक परिवार से चार-पांच लोग विजय से मिलने आए हैं। एक्टर ने सभी को अलग-अलग से सांत्वना दी है।

बंद कमरे में मुलाकात

विजय ने सभी पीड़ित के परिवार से बंद कमरे में मुलाकात की है, जिसमें कई पाबंदियां और केवल टीवीके के लोगों को अंदर जाने की अनुमति है। अब इस पर सियासी सवाल उठ रहे है कि विजय इसके बजाय करूर गए।

20 लाख रुपये का राशि दे चुके हैं

इतना ही नहीं, पार्टी के सूत्रों से पता चला है कि विजय ने पहले करूर जाने का प्लान बताया था, लेकिन अब लॉजिस्टिक दिक्कतों की वजह से जगह बदलनी पड़ी। करूर में टीवीके की रैली में अचानक से भगदड़ मच गई, जिससे कई लोगों के परिवारों के पीड़ितों को सहायता पहुंचाने के लिए 20 लाख रुपये ट्रांसफर किए थे। बता दें कि, 27 सितंबर को करूर में रैली हुई थी, भगदड़ के दौरान 41 मौत हो गई और 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। 

Copyright ©
Dwarikesh Informatics Limited. All Rights Reserved.