इस शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के मालदा टाउन रेलवे स्टेशन से देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। अभी दो वंदे भारत स्लीपर बनी हैं जिसमें से एक कोलकाता (हावड़ा) से गुवाहाटी (कामाख्या) और दूसरी गुवाहाटी से कोलकाता के बीच चलेगी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि प्रधानमंत्री पश्चिम बंगाल को एक दर्जन से अधिक नई ट्रेनों की सौगात देंगे। इस मौके पर पीएम मोदी ने 3250 करोड़ रुपए से अधिक की रेल और सड़क परियोजनाओं को शिलान्यास और शुभारंभ भी करेंगे।
पश्चिम बंगाल में पीएम मोदी क्या करेंगे
दोपहर तक प्रधानमंत्री मालदा में आयोजित एक सार्वजनिक समारोह में 3,250 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विभिन्न रेल एवं सड़क अवसंरचना परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे तथा कई परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसके अलावा, रविवार को पीएम मोदी करीब 3 बजे हुगली जिले के सिंगूर में लगभग 830 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्धाटन एवं शिलान्यास करेंगे।
चार नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन करेंगे शुरू
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से चार नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे, जिसमें न्यू जलपाईगुड़ी-नागरकोइल अमृत भारत एक्सप्रेस, न्यू जलपाईगुड़ी-तिरुचिरापल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस, अलीपुरद्वार-एसएमवटी बेंगलुरु अमृत भारत एक्सप्रेस और अलीपुरद्वार-मुंबई (पनवेल) अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन शमिल हैं।
एलएचबी डिब्बों वाली ट्रेन भी चलाएंगे पीएम मोदी
नई ट्रेन सेवाएं आम लोगों, विद्यार्थियों, प्रवासी कामगारों और व्यापार से जुड़े यात्रियों के आवागमन को अधिक सुविधाजनक बनाएंगी और राज्यों के बीच आर्थिक व सामाजिक संपर्क को सशक्त करेंगी। इसके साथ ही मोदी एलएचबी कोचों से सुसज्जित दो नई रेलगाड़ियों, राधिकापुर–एसएमवीटी बेंगलुरु एक्सप्रेस और बालुरघाट–एसएमवीटी बेंगलुरु एक्सप्रेस का भी शुभारंभ करेंगे।
धूपगुड़ी-फलाकाटा खंड की शुरुआत
यह दोनों ट्रेन क्षेत्र के युवाओं, छात्रों और आईटी पेशेवरों को बेंगलुरु जैसे मुख्य आईटी एवं रोजगार केंद्र तक सीधी, सेफ व आरामदायक यात्रा की सुविधा प्रदान करेंगी। प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रीय राजमार्ग-31डी के धूपगुड़ी-फलाकाट खंड को चार लेन में बदलने संबंधी परियोजना की भी आधारशिला रखेंगे। बता दें कि, यह एक मुख्य सड़क परियोजना है, जो उत्तर बंगाल में यात्रियों और माल की सुगम आवाजाही को सुविधाजनक बनाएगी।
रेलवे की चार प्रमुख परियोजनाएं करेंगे शुरू
प्रधानमंत्री पश्चिम बंगाल में चार महत्वपूर्ण रेलवे परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इनमें बालुरघाट-हिली के बीच नई रेल लाइन का निर्माण, न्यू जलपाईगुड़ी में आधुनिक माल परिवहन रखरखाव केंद्र की स्थापना, सिलीगुड़ी लोको शेड का उन्नयन तथा जलपाईगुड़ी जिले में वंदे भारत ट्रेनों के रखरखाव ढांचे का आधुनिकीकरण शामिल है। इसके अलावा, मोदी न्यू कूचबिहार–बमनहाट और न्यू कूचबिहार–बॉक्सिरहाट रेल खंडों के विद्युतीकरण कार्यों को राष्ट्र को समर्पित करेंगे, जिससे रेल सेवाएं अधिक तेज, पर्यावरण अनुकूल और ऊर्जा दक्ष बन सकेंगी।
बोडो समुदाय के कार्यक्रम में होंगे शामिल
इतना ही नहीं, शनिवार को शाम करीब 6 बजे पीएम मोदी गुवाहाटी के सरुसजाई स्टेडियम में पारंपरिक बोडो सांस्कृति कार्यक्रम 'बागुरुंबा द्वोहू 2026' में हिस्सा लेंगे। यह बोडो समुदाय की समृद्ध विरासत का जश्न मनाने के लिए ऐतिहासिक सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा।