अब्दुल्ला की चौथी पीढ़ी करेंगी राजनीति का आगाज, जानें किस सीट पर चुनाव लड़ेंगे

कभी भी जम्मू-कश्मीर के बड़गाम विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव हो सकते हैं। कहा जा रहा है कि उमर अब्दुल्ला के बेट जमीर अब्दुल्ला इस चुनाव से राजनीति में आ सकते हैं। बता दें कि, अभी से बड़गाम सीट पर टिकट के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस में खींचतान चल रही है।
जम्मू-कश्मीर में बड़गाम विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव हो सकता है। इस उपचुनाव में अब्दुल्ला परिवार की चौथी पीढ़ी चुनाव राजनीति का आगाज करने जा रहीं है। अगर सब अच्छा रहा तो पार्टी चुनाव की घोषणा के साथ ही मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के बेटे जमीर अब्दुल्ला के नाम पर मुहर लग गई। बता दें कि, अभी से बड़गाम सीट पर टिकट के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस में खींचतान चल रही है। उमर अब्दुल्ला 2 सीटों बड़गाम व गांदरबल से विधानसभा चुनाव में उतरे थे और दोनों पर हीं उन्हें जीत मिली थी।
चुनाव के लिए दावेदार
इतना ही नहीं, उमर अपने राजनीतिक सलाहकार नासिर असलम वानी को यहां से चुनाव लड़ाने में मूड में हैं। इसके अलावा, शिया नेता आगा सैयद महमूद का नाम भी सामने आ रहा है। क्योंकि बड़गाम में शिया वोटरों का प्रभाव ज्यादा है। इसी वजह से आगा की नाराजगी नेकां के लिए घाटे का सौदा बन सकती हैं। पिछले चुनाव में शिया वोटरों को लुभाने के लिए पीडीपी ने यहां उमर के खिलाफ शिया धर्मगुरु और अलगाववादी आगा सैयद हसन बड़गामी के बेटे आगा मुंतजिर को उतारा था और उसको 17525 वोट मिले थे।
पीडीपी उम्मीदवार सैयद अल्ताफ बुखारी हार गए थे चुनाव
आपको बता दें कि, साल 2005 में अमीराकदल सीट पर चुनाव जीता था। हालांकि, 2014 में वह पीडीपी उम्मीदवार सैयद अल्ताफ बुखारी से हार गए थे। इस बीच नेकां का एक वर्ग बीच का रास्ता निकालने का प्रयास करते हुए जमीर का नाम आगे बढ़ा रहा है क्योंकि उनके नाम का विरोध सांसद भी नहीं कर पाए। आपको बताते चलें कि अभी चुनाव तिथि का ऐलान नहीं हुआ है।