Bihar Polls: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेगूसराय से बोले, 'NDA में सूझबूझ से भरा नेतृत्व, दूसरी तरफ लाठियां भांज रहा महालठबंधन है...'

इस समय बिहार में राजनैतिक गर्मी छाई हुई है। इस दौरान राजनीतिक पार्टियां खूब प्रचार में लगी है। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के बेगूसराय में जनता के बीच रैली को संबोधित किया।
बिहार में पहला चरण का चुनाव 6 नवंबर को होगा। अब पहले चरण का नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इस बीच, प्रचार अभियान का दौर शुरु हो चुका है। चुनाव रण में राजद, जदयू, बीजेपी, जनसुराज सहित कई पार्टियों के दिग्गज अब मैदान में उतरकर अपनी पार्टी के लिए वोटरों को लुभाने के कार्य में जुट गए हैं। आज यानी के 24 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की दो-दो जगहों पर चुनावी रैलियां है। वही, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी आज बिहार दौरे पर मौजूद है।
महागठबंधन लाठियां भांज रहा महालठबंधन- पीएम मोदी
बिहार में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि- एक तरफ NDA है जिसमें सूझबूझ से भरा नेतृत्व है। दूसरी तरफ लाठियां भांज रहा महालठबंधन है। ये लोग कैमरे पर आकर कुछ भी बोलें लेकिन पीठ पीछे एक दूसरे की खाल खींच रहे हैं। इस महालठबंधन में अटक दल है, लटक दल है, भटक दल है, झटक दल है और पटक दल है।
जंगलराज को सुशासन में बदला है- पीएम मोदी
पीएम मोदी रैली संबोधन के दौरान बेगूसराय जनता से कहा कि आपने हमेशा मोदी पर भरोसा किया है। नीतीश कुमार पर आशीर्वाद बरसाया है। यही विश्वास आपके विकास के विकास के नए दौर की तरफ ले जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमने जंगलराज के सुशासन नें बदला। अब सुशासन को समृद्धि में बदलने का समय है। मैं बिहार की समृद्धि के लिए आप सभी का आशीर्वाद लेने आया हूं।



