बिहार में जल्द होगा 56 नगर निकायों का उपचुनाव, मतदाता सूची इस तारीख को जारी होगी

दिव्यांशी भदौरिया     Apr 05, 2025
शेयर करें:   
बिहार में जल्द होगा 56 नगर निकायों का उपचुनाव, मतदाता सूची इस तारीख को जारी होगी

हालिए में राज्य निर्वाचन आयोग ने बिहार के छह नगर निकायों में चुनाव एवं 56 नगर निकायों में उपचुनाव की तैयारी में लगा है। जिलों से जुड़ी मतदाता सूची का कार्यक्रम जारी कर दिया है। अब आपको बता दें कि, 11 अप्रैल को मतदाता सूची जारी होगी।

बिहार में होने जा रहे हैं 6 नगर निकाय में चुनाव और 56 नगर निकायों में उप चुनाव की तैयारी आरंभ कर दिया है। इन जिलों से जुड़ी मतदाता सूची का कार्यक्रम जारी कर दिया है। इसके अलावा, 11 अप्रैल को प्रारुप मतदाता सूची जारी कर दी जाएगी। वहीं, 24 अप्रैल तक दवा-आपत्ति करने का काम शुरु होगा। 

किन नगरों में होने वाले हैं निकाय चुनाव

बिहार के जिन नगर निकायों में चुनाव होगा वे नगर पंचायत इस प्रकार है उनमें नगर पंचायत कोचस, नगर पंचायत मेहसी, नगर पंचायत पकड़ीदयाल, नगर पंचायत खुशरूपुर, नगर पंचायत विक्रम एवं नगर पंचायत नौबतपुर सम्मिलित हैं। वहीं, 56 नगर निकायों में रिक्त पदों पर उप चुनाव कराया जाएगा।

सरपंचों ने कचहरी में बांटा नियोजन पत्र 

इस शुक्रवार को पंचायती राज विभाग ने विभिन्न ग्राम कचहरी सचिवों की नियुक्ति पत्र वितरित करने का काम आरंभ कर दिया है। पहले चरण में पटना के जिला के 65 ग्राम कचहरियों के लिए सचिवों को चयन किया है और काउंसिलिंग की गई। इसके अलावा, दशरथ मांझी श्रम एवं अध्ययन संस्थान, पटना में आयोजित काउंसिलिंग में कुल 45 ग्राम पंचायत सचिवों को नियुक्ति पत्र सरपंचों को सौंफ दिए गए।

पंचायती राज विभाग के अनुसार पटना जिले में ग्राम कचहरी सचिव के कुल 65 रिक्त पद रिक्त थे। इनमें चयनित 63 सचिवों के नियोजन के लिए काउंसिलिंग का आयोजन किया गया। काउंसिलिंग के दौरान 13 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे जबकि पांच अभ्यर्थी अयोग्य पाए गए। वहीं, कुल 45 अभ्यर्थियों का सफल नियोजन कर उनके ग्राम पंचायत के सरपंच द्वारा उनको नियोजन पत्र भेजा गया।