Delhi Congress Candidate List: जल्द ही कांग्रेस दूसरी लिस्ट जारी कर सकता है, जानें किसे और कहां मिल सकता टिकट

दिव्यांशी भदौरिया     Dec 23, 2024
शेयर करें:   
Delhi Congress Candidate List: जल्द ही कांग्रेस दूसरी लिस्ट जारी कर सकता है, जानें किसे और कहां मिल सकता टिकट

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनैतिक हलचल काफी तेज हो रही है। आम आदमी पार्टी दिल्ली की 70 सीटों पर 70 विधायक खड़ी कर चुकी है। दूसरी ओर कांग्रेस 21 सीटों पर प्रत्याशी को खड़ा कर दिया है। इसी हफ्ते कांग्रेस अगले 49 प्रत्शाशियों के लिए लिस्ट जारी कर सकती है। अभी भाजपा की तरफ से फाइनल प्रत्याशियों के नाम फाइनल करने को लेकर मंथन जारी है।

अगले साल 2025 में दिल्ली के विधानसभा चुनाव होने वाले है। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल 70 सीटों पर अपने प्रत्याशियों को उतार चुकी है। दिल्ली के चुनाव को लेकर काफी सरगर्मियों देखने को मिल रही है। दूसरी ओर कांग्रेस 21 सीटों पर प्रत्याशी को खड़ा कर दिया है। इसी हफ्ते कांग्रेस अगले 49 प्रत्शाशियों के लिए लिस्ट जारी कर सकती है।

आप ने उतार दिए 70 उम्मीदवार

कांग्रेस की तरफ से इस सूची को अभी अंतिम रुप दे दिया गया है। अधिकांश सीटों पर पार्टी पुराने नेताओं पर ही भरोसा जताने जा रही है। कुछ जगहों पर नए और युवा चेहरे पर दांव लगाया जा सकता है। वहीं, दूसरी ओर आम आदमी पार्टी सभी 70 उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं।

 20 से ज्यादा नामों को हरी झंडी मिलेगी


बता दें कि, कांग्रेस पार्टी दिल्ली में 21 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर चुकी है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस की नई सूची इस हफ्ते तक आ सकती है। रविवार को पहले पार्टी के केंद्रीय चुनाव समिति रविवार को बैठक करने वाली थी। इस बैठक में 20 अधिक नामों की हरी झंडी दिए जाने की चर्चा थी, लेकिन शनिवार को केंद्रीय चुनाव समिति ने कहा कि अब समय ज्यादा नहीं रह गया है, इसलिए सभी सीटों के नाम तय करके भेज दिए जाएंगे।

मंगलवार को हो सकती है सीईसी की बैठक 

बताया गया है कि सीईसी की बैठक मंगलवार को हो सकती है। इस बैठक में बचे हुए सभी 49 उम्मीदवारों के नाम पर विचार किया जाएगा। हो सकता है सभी नामों की स्वीकृति मिल जाए या फिर कुछ सीटों का नाम छोड़कर ज्यादातर प्रत्याशियों का नाम घोषित कर दिए जाएं।