दिल्ली विधानसभा चुनाव नतीजे पर उमर अब्दुल्ला का ट्वीट, जी भर के लड़ो

दिव्यांशी भदौरिया     Feb 08, 2025
शेयर करें:   
 दिल्ली विधानसभा चुनाव नतीजे पर उमर अब्दुल्ला का ट्वीट, जी भर के लड़ो

आज दिल्ली विधानसभा चुनाव नतीजे आते ही INDIA अलायंस में कलह भी शुरु हो चुकी है। दिल्ली के चुनाव नतीजे देखते हुए जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुला ने इन नतीजों को लेकर अपना गुस्सा उगल दिया है और इसका ठीकरा गठबंधन न होने पर फोड़ा है। उन्होंने एक मीम भी शेयर किया है।

दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हुई थी और अब आज के दिन यानी के 8 फरवरी को मतगणना हो रही है। दिल्ली विधानसभा के रुझान देखकर यही लग रहा है कि अब दिल्ली से आम आदमी पार्टी की सत्ता विदाई होने वाली है।

उमर अब्दुल्ला ने एक्स पर शेयर की पोस्ट

इन नतीजों को लेकर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने अपना गुस्सा जाहिर किया है और इसका ठीकरा गठबंधन न होने पर फोड़ा है। हाल ही में उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया है। उन्होंने एक मीम शेयर किया है, जिसमें एक साधु कहता हैं- खूब लड़ो आपस में, समाप्त कर दो एक-दूसरे को। इस तरह  से उन्होंने कांग्रेस पर ठीकरा फोड़ने की कोशिश की है। आखिर दिल्ली में गठबंधन न करके क्या हासिल कर लिया।

रुझानों में बीजेपी की सरकार बन रही है

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों की दिलचस्प बात यह रही है कि दिल्ली की 70 सीटों में करीब 40 पर भाजपा आगे चल रही है। चुनाव आयोग के रुझानों में भी भाजपा को बहुमत मिल चुता है। दूसरी ओर, अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली की सीट से पीछे चल रहे हैं, वहीं जंगपुरा की जंग में मनीष सिसोदिया भी फंसे हुए हैं। इतना ही नहीं, कालकाजी सीट से दिल्ली की सीएम आतिशी भी पीछे चल रही है। इसके अलावा पटपड़गंज, ओखला, बादली, लक्ष्मीनगर जैसी सीटों पर आम आदमी पार्टी पीछे नजर आ रही है।