PM Modi Varanasi Visit: वाराणसी को वंदे भारत की सौगात, खजुराहो संग अब तीर्थाटन को मिलेगी नई उड़ान

दिव्यांशी भदौरिया     Nov 08, 2025
शेयर करें:   
PM Modi Varanasi Visit: वाराणसी को वंदे भारत की सौगात, खजुराहो संग अब तीर्थाटन को मिलेगी नई उड़ान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से वाराणसी-खुजराहो वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई, साथ ही तीन अन्य ट्रेनों का वर्चुअली उद्घाटन किया। यह पहल देश के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करेगी और पर्यटन व आर्थिक विकास को नई गति देगी, जो 'विकसित भारत' के लक्ष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

इस समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी दौरे पर है। अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पीएम मोदी शुक्रवार की शाम 5 बजे पहुंच गए थे। आज शनिवार की सुबह बनारस रेलवे स्टेशन से वाराणसी- खुजराहो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इसके अलावा, पीएम मोदी ने वर्चुअली लखनऊ-सहारनपुर, फिरोजपुर-दिल्ली और एर्नाकुलम-बेंगलुरु वंदे भारत ट्रेनों को जनता की सेवा के लिए समर्पित की। प्रधानमंत्री ने वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। 


सीएम योगी आदित्यनाथ ने बनारस रेलवे स्टेशन पर पीएम का स्वागत किया


सुबह शनिवार को बनारस रेलवे स्टेशन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया। बाद में पीएम बच्चों मिलने के लिए बनारस-खजुराहो एक्सप्रेस में पहुंचे। 

 

बनारस-खजुराहों वंदेभारत एक्सप्रेस को पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुबह 8.41 बजे वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। ट्रेन बनारस से खजुराहो के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों और पर्यटकों के लिए सौगात मानी जा रही है। इस मौके पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय रेल मंत्री  अश्‍व‍िनी वैष्‍णव ने वाराणसी से देश के लिए चार नई वंदे भारत एक्सप्रेश ट्रेनों के शुभारंभ पर वंदेभारत ट्रेन आधारित एक स्मृति चिन्ह भेट किया। 


प्रधानमंत्री ने कहा इंफ्रास्ट्रक्चर से हो रहा देश का विकास


पीएम मोदी ने बनारस-खजुराहों वंदेभारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने के बाद सभा को संबोधित किया। पीएम बोले कि इंफ्रास्ट्रक्चर से देश का विकास होता है। गांव नगर की कनेक्टिविटी होने के बाद आवाजाही और कारोबार का जुड़ाव हो जाता है और इससे देश को गति मिलती है। यह देश का ट्रांसफार्मेंशन करने का अभियान है। वंदेभारत भारतीयों द्वारा भारतीयों के लिए बनाई गई है।व‍िदेश में होता था यह अब देश में हो रहा है। यह हमारे देश की ताकत है।


अब व‍िदेशी यात्री भी वंदेभारत को देखकर अचंभ‍ित होते हैं। व‍िकस‍ित भारत के ल‍िए यह ट्रेनें मील का पत्थर बनने जा रही हैं। तीर्थ यात्राएं देवदर्शन का पार्ट नहीं बल्‍क‍ि भारत की आत्‍मा को जोड़ने वाली पव‍ित्र परंपरा है। अयोध्‍या, च‍ित्रकूट काशी हरि‍द्वार आद‍ि पावन धाम वंदेभारत से जुड़ रहे हैं। यह भारत के व‍िरासत के शहरों को देश के व‍िकास के ल‍िए जोड़ने का बड़ा कदम हैं। इसका आर्थ‍िक पहलू हैं।


11 साल में यूपी में व‍िकास कार्यों से तीर्थाटन को नए स्‍तर पर पहुंचा द‍िया है। 11 करोड़ श्रद्धालु बाबा दरबार आए थे। राम मंदि‍र में छह करोड लोग दर्शन कर चुके हैं। यूपी की अर्थव्‍यवथा को हजारों करोड़ का लाभ द‍िया है। होटल ट्रैवल और नाव कारोबार‍ियों को संजीवनी दी है।