Bihar Polls: मुजफ्फरपुर ने मारी बाजी, पहले चरण में 71.41% रिकॉर्ड वोटिंग, जानिए बाकी जिलों का हाल

दिव्यांशी भदौरिया     Nov 08, 2025
शेयर करें:   
Bihar Polls: मुजफ्फरपुर ने मारी बाजी, पहले चरण में 71.41% रिकॉर्ड वोटिंग, जानिए बाकी जिलों का हाल

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 65.08 फीसदी मतदान हुआ, जो 2020 के मुकाबले 7 फीसदी से अधिक की उल्लेखनीय वृद्धि है। इस बार महिला मतदाताओं की भागीदारी में 9.34 फीसदी की उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है, वहीं मुजफ्फरपुर में वोट प्रतिशत सर्वाधिक 13.2 फीसदी बढ़ा, जबकि पटना सबसे कम मतदान वाला जिला रहा।

6 नवंबर को बिहार में पहले चरण का मतदान हो चुका है। इस बीच, निर्वाचन आयोग ने मतदान का अंतिम आंकड़ा भी जारी कर दिया है। वहीं, साल 2020 के विधानसभा चुनाव ममें 57.79 फीसदी वोट पड़े थे, लेकिन इस बार करीब 65.08 फीसदी मतदान हुआ। इस बार महिलाओं के वोट 9.34 फीसदी से अधिक हुए है। वहीं, पुरुषों के वोट सात प्रतिशत बढ़े। अब आपको इस खबर बताएंगे कि कितने जिलों का वोट प्रतिशत 10 फीसदी से भी ज्यादा बढ़ा है। आइए जानते हैं इनके बारे में-


हालिए में चुनाव आयोग ने आंकड़े जारी किए है। आंकड़ों के अनुसार, सबसे अधिक मुजफ्फरपुर जिले में वोटर्स ने वोट डाला है। यहां पर 71.41 फीसदी वोटिंग हुई। बात करें 2020 के विधानसभा चुनाव के मुकाबले तो इस बार 13.2 फीसदी वोटिंग हुई। इस बार सबसे कम मतदान पटना में हुआ है। सिर्फ 58.40 फीसदी पटना में वोटिंग हुई। हालांकि, 2020 के विधानसभा चुनाव में 52.34 फीसदी वोटिंग हुई थी। वैसे तो इस बार 6.71 फीसदी वोट बढ़ जरुर गए लेकिन बिहार के पहले चरण के मतदान में सबसे पीछे रहने वाला जिला पटना ही है।


मुंगेर में सबसे ज्यादा वोटिंग हुई


इस बार पहले चरण के मतदान में मुंगेर में 63.23 फीसदी वोटिंग हुई है, जो पिछले चुनाव में 50.11 फीसदी मतदान मुंगेर में हुआ था। इस बार 13.12 फीसदी ज्यादा वोट पड़े। वहीं, समस्तीपुर में इस बार 71.22 फीसदी मतदान हुआ है, जो कि पिछले चुनाव के मुताबिक 12.28% वोट बढ़े हैं। बात करें सहरसा में 69.15 फीसदी वोट पड़े है, जो कि पिछले चुनाव में यहां पर 11.21 फीसदी वोट बढ़े हैं। इसके साथ ही गोपालगंज में 66.58 फीसदी वोटिंग हुई। इस बार यहां 10.22 फीसदी वोट बढ़े। लखीसराय में 65.05 फीसदी वोटिंग हुई। इस बार 10.65 फीसदी वोट बढ़ गए हैं।


इन जिलों में 10 फीसदी से कम वोट पड़े


इस बार बक्सर में 9.62 फीसदी, बेगूसराय में 9.36 फीसदी, खगड़िया में 9.39 फीसदी, वैशाली में 8.71 फीसदी, मधेपुरा में 7.57 फीसदी, शेखपुरा में 7.04 फीसदी, दरभंगा में 6.91 फीसदी, सीवान में 6.81 फीसदी, नालंदा में 6.71 फीसदी, भोजपुर में 6.70 फीसदी वोट बढ़े हैं।