केंद्र सरकार के रोजगार मेला से युवाओं को हो रहा लाभ, पिछले 9 सालों में औसत आय ने छुआ 4 से 13 लाख का आंकड़ा

LSChunav     Sep 19, 2023
शेयर करें:   
केंद्र सरकार के रोजगार मेला से युवाओं को हो रहा लाभ, पिछले 9 सालों में औसत आय ने छुआ 4 से 13 लाख का आंकड़ा

केंद्र की सत्ता में अपने नौ वर्ष पूरे करने के अवसर पर बीजेपी सरकार नौकरी की रिक्तियों को भरने के लिए मिशन मोड में काम कर रही है। पिछले 9 सालों में देश के हजारों-लाखों युवाओं को लगातार रोजगार देने का प्रयास हो रहा है।

केंद्र की सत्ता में अपने नौ वर्ष पूरे करने के अवसर पर बीजेपी सरकार नौकरी की रिक्तियों को भरने के लिए मिशन मोड में काम कर रही है। वहीं इस मौके पर प्रधानमंत्री ने अमृत काल के दौरान 'अमृत रक्षक' के रूप में चयन के लिए नई नियुक्तियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि युवाओं को सशक्त बनाने और राष्ट्रीय विकास में रोजगार मेला की अहम भागेदारी रही है। पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार पिछले 9 सालों से देश के हजारों-लाखों युवाओं को लगातार रोजगार देने का प्रयास कर रही है।


पीएम मोदी ने कहा कि पूरा देश उत्साह, उमंग और विश्वास के साथ सबका साथ-सबका विकास के मंत्र के साथ आगे बढ़ रहा है। आज भारत जिस स्पीड और स्केल पर काम कर रहा है। यह देश की आजादी के 75 साल के इतिहास में अभूतपूर्व है। पीएम मोदी ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया में पिछले 9 सालों के दौरान भ्रष्टाचार खत्म करने और पारदर्शिता लाने का काम किया गया है। भारत सरकार ने बीते 9 वर्षों में सरकारी भर्ती प्रक्रिया को ज्यादा तेज, निष्पक्ष बनाए जाने को प्राथमिकता दी है। 


इसके साथ ही आवेदन करने से लेकर नतीजे आने तक की पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया गया है। डाक्यूमेंट्स को सेल्फ अटेस्ट करना भी प्रर्याप्त है। वहीं ग्रुप सी और ग्रुप डी के पदों पर भर्ती के लिए इंटरव्यू प्रोसेस भी खत्म कर दिया गया है। बीते 9 सालों में नेचर ऑफ जॉब भी बहुत तेजी से बदला है। युवाओं के लिए बदलती हुई इन परिस्थितियों में नए सेक्टर्स उभर कर सामने आए हैं। इसके अलावा लगातार केंद्र सरकार भी इन नए सेक्टर्स को सपोर्ट कर रही है।


देश ने पिछले 9 सालों में स्टार्ट अप कल्चर की नई क्रांति देखी है। पीएम मोदी ने दुनिया के कई अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों के सीईओ के साथ हुई मुलाकात का भी जिक्र किया। जिससे वह कंपनियां भारत में बड़े पैमाने पर निवेश करने वाली हैं। जिससे देश के युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे। केंद्र सरकार मैन्युफैक्च रिंग के लिए PLI स्कीम के तहत करीब 2 लाख करोड़ रुपये की मदद दे रही है। भारत को दुनिया का मैन्युफैक्च रिंग हब बनाने के साथ ही यह राशि लाखों युवाओं को रोजगार में भी सहायता करेगी।