वाईएसआर कांग्रेस को तिरुपति लोकसभा सीट पर उपचुनाव में जीत मिली

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क     May 03, 2021
शेयर करें:   
वाईएसआर कांग्रेस को तिरुपति लोकसभा सीट पर उपचुनाव में जीत मिली

आंध्र प्रदेश में सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस ने तिरुपति (एससी) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के उपचुनाव में मुख्य विपक्षी तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) को 2.70 लाख से ज्यादा मतों के अंतर से हराया है। वाईएसआरसी के उम्मीदवार एम गुरुमूर्ति ने तेदेपा उम्मीदवार और पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री पनबाका लक्ष्मी को शिकस्त दी।

आंध्र प्रदेश में सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस ने तिरुपति (एससी) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के उपचुनाव में मुख्य विपक्षी तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) को 2.70 लाख से ज्यादा मतों के अंतर से हराया है। वाईएसआरसी के उम्मीदवार एम गुरुमूर्ति ने तेदेपा उम्मीदवार और पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री पनबाका लक्ष्मी को शिकस्त दी। भाजपा उम्मीदवार और पूर्व आईएएस अधिकारी के रत्ना प्रभा महज 5.16 प्रतिशत वोट पाने में कामयाब रहीं। उनकी जमानत भी जब्त हो गयी। भाजपा के लिए संतोष की बात यह रही कि 2019 के चुनाव में वोटों में उसकी भागीदारी महज 1.22 प्रतिशत थी जो इस बार बढ़ गयी। पूर्व राज्य मंत्री और कांग्रेस के प्रत्याशी चिंता मोहन 10,000 वोट भी नहीं हासिल कर सके। तिरुपति लोकसभा सीट से निवर्तमान सांसद बल्ली दुर्गा प्रसाद राव के कोविड-19 से निधन के कारण 17 अप्रैल को उपचुनाव कराया गया।

 

इसे भी पढ़ें: भाजपा ने बेलगाम और बसवकल्याण में जीत दर्ज की, कांग्रेस मास्की में रही विजयी