होम
न्यूज़
चुनाव कार्यक्रम
पार्टी को जानें
जनता की राय
राज्य
चुनावी हलचल
CLOSE

Ajit Pawar का Plane Crash में निधन, CM Fadnavis बोले- 'महाराष्ट्र के लिए यह कठिन दिन है'

By LSChunav | Jan 28, 2026

स समय महाराष्ट्र की राजनीति से दुखद खबर सामने आई है। महाराष्ट्र के बारामती में एक बड़ा हादसा हुआ है, जहां उपमुख्यमंत्री अजित पवार का विमान लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में अजित पवार की मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही बारामती सहित पूरे महाराष्ट्र में शोक की लहर दौड़ गई है। इस दुर्घटना के बाद पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम फडणवीस  से घटना की जानकारी ली। इस हादसे में कुल 5 लोगों की मौत हुई है। 

कहां जा रहे थे अजित पवार?

मिली जानकारी के अनुसार, डिप्टी सीएम अजित पवार आगामी जिला परिषद चुनावों की तैयारियों का जायजा लेने के लिए पुणे के बारामती जा रहे थे। 5 फरवरी को पुणे जिले में होने वाले चुनावों के लिए सिलसिले में अजित पवार का बारामती दौरा बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा था। अभी प्रशासन  इस बात की जांच कर रहा है कि यह हादसा हुआ है किसी तकनीकी खराबी की वजह से हुआ या फिर फ्रैश लैंडिंग के दौरान पायलट संतुलन खो बैठा। 

अजित पवार के साथ मारे गए चार अन्य कौन हैं

बारामती में विमान हादसे में अजित पवार के साथ चार लोगों की मौत हो गई। इनमें उनके सहयोगी विदीप जाधव, पिंकी माली और पायलट कैप्टन सुमित कपूर और कैप्टन शांभवी पाठक भी शामिल हैं। 

प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या बताया

वहां मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि उन्होंने हवा में एक तेज धमाका सुना। इसके बाद विमान तेजी से नीचे गिरी और कुछ ही मिनटों में आग की लपेंट उठने लगी। एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, 'मैंने अपनी आंखों यह सब देखा है, यह बेहद ही दर्दनाक है। जब विमान नीचे उतर रहा था, तब ऐसा लग रहा था कि वह दुर्घटनाग्रस्त हो जाएगा और वह दुर्घटनाग्रस्त ही हो गया। हम ऐसा सोच रहे थे कि वह क्रैश हो गया।'
Copyright ©
Dwarikesh Informatics Limited. All Rights Reserved.