दक्षिण भारत के प्रमुख राज्यों में से एक तमिलनाडु, जिसे ब्रिटिशकाल में मद्रास रेसीडेंसी के नाम से जाना जाता था और बाद में यह मद्रास बन गया। मद्रास रेसीडेंसी के काल से लेकर आजादी के बाद तक यहां कांग्रेसी सरकारें रहीं। हालांकि 60 के दशक में हिन्दी के खिलाफ हुए प्रदर्शनों ने द्रविड़ दलों को ताकत दी। 1956 में डीएमके ने राजनीति में प्रवेश किया और 1967 में डीएमके ने कांग्रेस का सफाया किया, जिसके बाद सीएन अन्नादुरई द्रविड़ों के पहले मुख्यमंत्री बने हालांकि फिर उनकी मृत्यु हो गई और एम. करुणानिधि मुख्यमंत्री बने और 1968 में मद्रास राज्य का नाम बदलकर तमिलनाडु कर दिया गया। यहां की आधिकारिक भाषा तमिल है इसके साथ ही तमिल सभ्यता देश की सबसे पुरातन सभ्यताओं में से एक है।
यहां की राजनीति में डीएमके और एआईडीएमके प्रमुख है, हालांकि कांग्रेस को यहां पर तीसरा स्थान प्राप्त है। साल 2011 में हुई जनगणना के मुताबिक राज्य की जनसंख्या 6 करोड़ 21 लाख है जो देश में सातवीं सबसे अधिक जनसंख्या है। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई है साथ ही बता दें कि यहां पर विधानसभा की 235 सीटें हैं तो लोकसभा की 39 सीटें हैं एवं इस राज्य से संसद के ऊपरी सदन राज्यसभा के लिए 18 सदस्य भेजे जाते हैं।