उत्तर प्रदेश के 80 संसदीय क्षेत्रों में से एक मुजफ्फरनगर संसदीय क्षेत्र पर इस समय भाजपा का कब्जा है। दिग्गज भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान मुजफ्फरनगर संसदीय क्षेत्र का लोकसभा में प्रतिनिधित्व करते हैं। 2011 की जनगणना के आधार पर देखें तो इस संसदीय क्षेत्र की आबादी 4,143,512 लाख है। 1952 से ही यह संसदीय क्षेत्र अस्तित्व में है। जब देश में पहली बार आम चुनाव हुए थे तो इस सीट पर पहली बार भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उम्मीदवार हीरा बल्लभ त्रिपाठी ने जीत हासिल की थी। फिर सुंदर लाल और उनके बाद अजित प्रसाद को अल्पकालीन मौका मिला।
जब 1957 में लोकसभा चुनाव हुए तो पुनः कांग्रेस जीती और सुमंत प्रसाद लोकसभा पहुंचे। फिर 1962 के लोकसभा चुनाव में सुमंत प्रसाद ही जीते थे। यह संसदीय क्षेत्र इस मायने में भी महत्वपूर्ण है कि इसका नेतृत्व तेजतर्रार सीपीआई नेता लताफ़त अली खान (1967), सीपीआई के ही विजय पाल सिंह (1971), बीएलडी के सईद मुर्तजा (1977), जेपीएस के घयुर अली (1980), जेपीएस के धर्मवीर सिंह त्यागी (1984), जनता दल के मुफ़्ती मोहम्मद स....