बिजली चोरी के मामले में मौलाना तौकीर रजा के करीबियों पर शिंकजा, अब संपत्ति की जाएगी कुर्क

दिव्यांशी भदौरिया     Oct 07, 2025
शेयर करें:   
बिजली चोरी के मामले में मौलाना तौकीर रजा के करीबियों पर शिंकजा, अब संपत्ति की जाएगी कुर्क

बरेली में मौलाना तौकीर रजा के करीबियों पर बिजली चोरी करने का आरोप लगा है जिसके बाद योगी सरकार एक्शन लेती नजर आ रही है। बता दें कि, पांच आरोपियों पर 1.28 करोड़ रुपये की आरसी काटने के बाद अब संपत्ति कुर्की की तैयारी की जा रही है।

योगी सरकार यूपी में बिजली चोरी करने वालों को बिल्कुल भी नहीं छोड़ती है। इस दौरान बरेली में प्रशासन भी काफी सख्त है। मौलाना तौकीर रजा के करीबियों पर शिकंजा कसता जा रहा है। दरअसल, बिजली चोरी के पांच आरोपियों की आरसी कटने के बाद अब संपत्ति कुर्क करने की तैयारी में है। सोमवार को सदर तहसील से उनके घर पहुंचकर टीम ने दस्तावेज मांग रहे हैं। आपको बता दें कि, तहसीलदार ने पांचों बकाएदारों की चल-अचल संपत्ति का ब्योरा कानूनगो से मांगा है।


राजस्व विभाग की टीम ने तस्दीक की 

बिजली विभाग ने वर्ष 2024 में शहर में अलग-अलग स्थानों पर बिजली चोरी करते हुए कई लोगों को पकड़ा था। जिन लोगों पर बिजली चुराने के आरोप लगे वे ई-रिक्शा चार्जिंग समेत अन्य काम कर रहे थे। विभाग में इन लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है और इसके साथ ही जुर्माना भी लगाया जाएगा। आपको बताते है किन लोग पर आरोप लगे है, सुर्खा बनाखाना निवासी वसीम खान पर 15.39 लाख, मोनीश खान पर 22.29 लाख, बरकान रजा खान पर 37.32 लाख, अमान रजा खान पर 26.92 लाख और चक महमूद निवासी गुलाम नवी पर 26.57 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।


तहसील विभाग सदर ने कानूनगो से पांचों बकाएदारों मांगा संपत्ति का ब्योरा

हालिए में बिजली विभाग ने पांचों की 1.28 करोड़ रुपये की आरसी काट दी है। जब मामला तहसील तक पहुंचा तो सदर के संग्रह प्रेम राज समेत अन्य लोग गुलाम नवी के घर पहुंचे। बता दें कि, वह पास के दो सौ वर्ग गज भूमि पर अवैध रूप से ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन चलाया पकड़ा गया था। वहीं, भूमि उसके पिता के नाम है। इसी के साथ तहसीलदार ने चल-अचल संपत्ति कुर्की के लिए कानूनगो से आरोपितों की संपत्तियों की जानकारी मांगी है।