प्रशांत किशोर का अमित शाह पर 'उम्मीदवार लूट' का बड़ा आरोप: बोले, पहले बूथ लुटते थे, अब प्रत्याशी

प्रशांत किशोर ने अमित शाह पर 'उम्मीदवार लूट' का गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पहले बिहार में बूथ लुटते थे, अब प्रत्याशी लूटे जा रहे हैं। जन सुराज सुप्रीमो ने बीजेपी पर अपने तीन उम्मीदवारों को चुनाव से रोकने का आरोप लगाया और गोपालगंज में एक निर्दलीय प्रत्याशी को समर्थन देकर हिसाब चुकाने का दावा किया, जिससे बिहार चुनाव में सियासी घमासान तेज हो गया है।
बिहार चुनाव को लेकर सभी पार्टियां चुनावी मैदान में जुट गई है। जन सुराज पार्टी का भी चुनावी अभियान जारी है। इस शुक्रवार को पश्चिमी चंपारण में जन सुराज सुप्रीमो प्रशांत किशोर ने जनसभा को संबोधित किया। केंद्रीय मंत्रा अमित शाह पर उम्मीदवार लूटने के आरोप लगाएं।
प्रशांत किशोर ने अमित शाह पर लगाएं गंभीर आरोप
मीडिया से बातचीत के दौरान पीके ने केंद्रीय मंत्री पर निशाना साध दिया। उन्होंने कहा कि बिहार में पहले बूथ लुटता था। अब अमित शअब अमित शाह ने उम्मीदवार लूटने का नया काम शुरू किया है। हमारे 3-4 उम्मीदवार लूटे तो आज गोपालगंज में एक सूद समेत वापस कर दिए हैं। बाकी का हिसाब बिहार की जनता करेगी।
निर्दलीय उम्मीदवार को समर्थन देने का एलान किया
बता दें कि गोपालगंज में जन सुराज पार्टी ने निर्दलीय उम्मीदवार अनूप श्रीवास्तव को अपना समर्थन देने का एलान कर दिया है। इतना ही नहीं, प्रशांत किशोर ने यह तक कह दिया कि जनता देख रही है कि ये गुजराती लोग दिल्ली में बैठकर बिहार का भविष्य तय कर रहे हैं। ताकि बिहार मजदूरों की फैक्ट्री बनी रहे। बिहार के बच्चे जाएं मजदूरी करने और गुजरात के लोग फैक्ट्री के मालिक बने रहें।
प्रशांत किशोर ने पीएम मोदी पर निशाना साधा
प्रशांत किशोर रोकने का नाम नहीं ले रहे हैं। उन्होंने पीएम मोदी पर भी निशाना साधा। पीके प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए बोले कि, उन्होंने बिहार के लिए छठ में 12000 ट्रेन का वादा किया था, हालांकि अब बिहार के लोग देशभर के स्टेशनों पर लाठी और धक्का खा रहे हैं और शौचालयों में बैठकर आने के लिए मजबूर है। प्रशांत किशोर भाजपा पर आरोप लगाए कि बीजेपी ने बिहार में 3 सीटों पर जन सुराज के कैंडिडेट पर दबाव बनाकर चुनाव लड़ने से रोका है।



