केंद्र की मोदी सरकार ने बाबा अमरनाथ के भक्तों की यात्रा सुगम बनाने के लिए कई बड़ी योजनाओं पर काम कर रही है। बता दें कि केंद्र सरकार ने अमरनाथ यात्रा को सुविधाजनक और आरामदायक बनाए जाने को लेकर कई कदम उठाए हैं। बता दें कि हर साल 13 हजार फीट की समुद्र तल से 13,600 फीट की ऊंचाई पर स्थित बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए हजारों श्रद्धालु लंबी और कठिन यात्रा तय करते हैं। ऐसे में सरकार ने श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं। अमरनाथ यात्रा के दौरान जमीन से लेकर आसमान तक पैनी सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के आदेश दिए गए हैं।
5 लाख रुपए का बीमा
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में तीर्थयात्री दो मार्गों बालटाल और पहलगाम से यात्रा करते हैं। इस दौरान सभी श्रद्धालुओं को आरएफआईडी कार्ड दिए जाएंगे। जिससे की श्रद्धालुओं की वर्तमान स्थिति का पता लगाया जा सके। सभी श्रद्धालुओं को 5 लाख रुपए का बीमा का बीमा कवर दिया जाएगा। वहीं इस तीर्थयात्रियों को इस यात्रा पर ले जाने वाले हर जानवर के लिए 50 हजार रुपए का बीमा कवर दिया जाएगा।
हवाई सेवा
अमरनाथ की यात्रा पर जाने वाले तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए केंद्र सरकार की तरफ से हवाई अड्डे और रेलवे स्टेशन से तीर्थस्थल आधार शिविर तक के मार्ग पर सुचारू व्यवस्था किए जाने पर जोर दिया गया है। श्रीनगर और जम्मू से हवाई सेवा उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया गया है।
बारिश से बचने के लिए शेल्टर
बारिश से तीर्थयात्रियों को बचाने के लिए रेन शेल्टर का इंतजाम किया गया है। जिसमें रेन शेल्टर पंचतरणी से संगम के बीच तीन, संगम से पवित्र गुफा के बीच एक, चंदनबाड़ी से पिस्सू टॉप के बीच एक, रायलपथरी से बरारीमार्ग के बीच पांच, बरारीमार्ग पर तीन, दोमेल से रायलपथरी के बीच छह, वाई जंक्शन से सावगाम के बीच चार, कालीमाता ट्रैक पर 2 शामिल हैं।
इसके अलावा ऑक्सीजन सिलेंडरों का पर्याप्त भंडार और उनकी रिफिलिंग उपलब्धता की सुविधा दी गई है। वहीं किसी मेडिकल इमरजेंसी से निपटने के लिए पर्याप्त संख्या में एंबुलेंस और हेलीकॉप्टर की तैनाती सुनिश्चित की गई है।
अमरनाथ गुफा तक सड़क
बता दें कि केंद्र सरकार ने अमरनाथ गुफा तक सड़क बनाने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है। इससे पंचतरणी तक वाहन में जाया जा सकेगा। फिर उसके आगे पैदल पथ बनाया जाएगा। इस परियोजना का कार्य 5300 करोड़ की लागत से पूरा होगा। पर्वतमाला परियोजना के तहत बालटाल से पवित्र गुफा तक 750 करोड़ में 9 किमी लंबा रोपवे बनाने की योजना है।
केंद्र सरकार ने अमरनाथ यात्रा को सुगम बनाने के लिए 110 किलोमीटर लंबी फोरलेन सड़क बनाने का फैसला लिया है। बता दें कि अमरनाथ की गुफा समुद्र तल से 13000 फुट की ऊचाई पर स्थित है। यह अनंतनाग जिले में स्थित है। इस गुफा में बाबा अमरनाथ यात्रा का शिवलिंग खुद ही अवतरित होता है। जिसे बाबा बर्फानी के नाम से भी जाना जाता है।