होम
न्यूज़
चुनाव कार्यक्रम
पार्टी को जानें
जनता की राय
राज्य
चुनावी हलचल
CLOSE

CM मनोहर लाल खट्टर ने कुंवारों के साथ विधुरों को बड़ी सौगात देने का किया ऐलान, जानिए कैसे उठाएं इसका लाभ

By LSChunav | Jul 06, 2023

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रदेशवासियों को बड़ी सौगात दी है। बता दें कि हरियाणा सरकार ने अविवाहित पुरुष और महिलाओं को पेंशन देने का फैसला किया है। सरकार की तरफ से शुरू की गई पेंशन योजना का लाभ 45 से 60 साल तक के पुरुषों और महिलाओं को मिलेगा। राज्य में अब 45 से 60 साल तक की उम्र और सालाना आय 1 लाख 80 हज़ार तक वाले लोगों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा।

बता दें कि राज्य सरकार की तरफ से अविवाहित पुरुष और महिलाओं को 2750 रुपये की पेंशन मिलेगी। वहीं अगर किसी 40 से 60 साल के उम्र के बीच किसी की पत्नी की मृत्यु को जाती है। तो विधुर को भी 2750 रुपए की पेंशन दी जाएगी। विधुर पेंशन लेने के लिए सालाना आय तीन लाख रुपए तय की गई है। इसके अलावा सीएम खट्टर ने मीन के इंतकाल की प्रक्रिया को भी ऑनलाइन शुरू करने की कवायद की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पोर्टल पर रजिस्ट्री के 10 दिन बाद तक सबको आपत्ति के लिए दिखेगा। इस दौरान यदि कोई आपत्ति के लिए अप्लाई नहीं करता है तो उसका इंतकाल हो जाएगा। इसके साथ ही सीएम खट्टर ने जमीनों की रजिस्ट्री करने की शक्तियां एसडीएम और डीआरओ को भी दी हैं। ऐसे में कोई भी व्यक्ति इन अधिकारियों के पास जाकर जमीन की रजिस्ट्री करवा सकता है। 

Copyright ©
Dwarikesh Informatics Limited. All Rights Reserved.