महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर ऊथल-पुथल जारी है। ऐलान से पहले उद्धव ठाकरे ने मांग की थी कि महाविकास अघाड़ी को पहले ही सीएम फेस पर फैसला कर लेना चाहिए। इस पर कांग्रेस और शरद पवार का कहना था कि फिलहाल एकजुट होकर चुनाव लड़ना जरुरी है और इस पर बाद में कोई फैसला होगा। हालांकि, कांग्रेस लीडर पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि हमारा भरोसा है कि महाविकास अघाड़ी को चुनाव में जीत मिलेगी और अगला सीएम कांग्रेस से होगा।
पृथ्वीराज चव्हाण के सीएम पद पर कांग्रेस के दावे पर उद्धव गुट क रिएक्शन
दरअसल, पृथ्वीराज चव्हाण के मुख्यमंत्री पद पर कांग्रेस के दावे वाले बयान को लेकर उद्धव ठाकरे गुट का भी रिएक्शन आने वाला है। आमतौर पर चुनाव के बीच पृथ्वीराज च्वाहण का ऐसा दावा करना गठबंधन की नई शुरुआत हो सकती है। उन्होंने आगे माना कि उन्हें कराड़ सीट पर टाइट फाइट मिल रही है। यहां से भाजपा के अतुल भोसले में हैं, जिनका कहना है कि यदि वह चुनाव जीते तो एरिया के लिए ज्यादा फंड लाएंगे।
आगे चव्हाण ने कहा कि लोकसभा चुनाव में हार के बाद से हो रहा है कि, बीजेपी अब होर्डिंग लगाकर दावे कर रही है कि हम जीते तो ज्यादा फंड लेकर आएंगे लेकिन ऐसा कुछ होने वाला नहीं है। सीएम का फैसला इस बात पर नहीं होगा कि ज्यादा सींटे किसने जीती हैं। इस पर सीधा संकेत उनका कांग्रेस को सबसे ज्यादा सीटें मिल जाती है, तब भी सीएम पद पर दावा रहेगा।
इसी बात को लेकर दोनों दलों के बीच में खींचतान शुरु हो गई है। आखिर में कांग्रेस और उद्धव सेना के बीच सीटों का मामूली अंतर ही रहेगा।