होम
न्यूज़
चुनाव कार्यक्रम
पार्टी को जानें
जनता की राय
राज्य
चुनावी हलचल
CLOSE

शीशमहल पर फिर से फंस गए केजरीवाल, CVC ने दिए जांच के आदेश

By LSChunav | Feb 16, 2025

दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के सयोजक अरविंद केजरीवाल को लेकर मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है। दरअसल, केजरीवाल के आधिकारिक सीएम आवास पर सीपीडब्ल्यूडी द्वारा एक तथ्यात्मक रिपोर्ट प्रस्तुत किए जाने के बाद केंद्रीय सतर्कता आयोग ने एक बार फिर से जांच के आदेश दे दिया है। बरहाल, CVC ने सीपीडब्ल्यूडी से इन आरोपों की विस्तृत जांच करने को कहा है कि 40,000 वर्ग गज (8 एकड़) में फैली एक भव्य हवेली के निर्माण के लिए भवन निर्माण मानदंड जारी किए गए थे।
भाजपा के वरिष्ठ नेता ने लगाए आरोप
इस पूरे मामले को लेकर भाजपा नेता और रोहिणी से विधायक विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि 'शीशमहल' को लेकर आप और अरविंद केजरीवाल का भ्रष्टाचार अब खुलकर सामने आ गया है। सीवीसी ने तथ्यों के आधार पर संज्ञान लिया है। मैंने 14 और 21 अक्टूबर को सीवीसी को दो पत्र लिखे। मैंने सीवीसी को लिखा कि 'शीशमहल' का क्षेत्रफल मूल रूप से 10,000 गज से कम था, लेकिन बगल के बंगलों और 8 टाइप-5 फ्लैटों को खाली करा लिया गया और इसमें 50,000 गज के करीब विलय कर दिया गया। पूरी संरचना अवैध है। इतना ही नहीं, गुप्ता ने यह भी लिखा कि करोड़ों रुपये की बेहिसाब विलासिता की वस्तुएं स्थापित की गई है। मेरे लिखे गए दो पत्र के आधार पर, सीवीसी ने सीपीडब्ल्यूडी से एक तथ्यात्मक रिपोर्ट देने को कहा है। सीवीसी ने सीपीडब्ल्यूडी द्वारा पेश की गई रिपोर्ट के आधार पर जांच का आदेश दिया है। 
मनजिंदर सिंह सिरसा ने भी दिया बयान
इस मामले को लेकर राजौरी गार्डन से भाजपा के विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि मैं यह जानकर हैरान हूं कि बंगले का क्षेत्रफल 8 एकड़ है। अरविंद केजरीवाल को रहने के लिए 8 एकड़ का घर की जरुरत थी। मैं इसके खिलाफ सतर्कता जांच का स्वागत करता हूं।
Copyright ©
Dwarikesh Informatics Limited. All Rights Reserved.