प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के 9 साल पूरे हो चुके हैं। एक ओर जहां पार्टी द्वारा 9 साल पूरे होने का जश्न मनाया जा रहा है। तो वहीं पर पार्टी जनता के सामने मोदी सरकार की उपलब्धियों को सामने रख रही है। बता दें कि मोदी सरकार के राज में देश में मेट्रो में क्रांति आ गई है। इस बात का सबूत यह है कि जहां साल 2014 में सिर्फ 5 शहरों में मेट्रो का नेटवर्क फैला था, तो वहीं अब यह बढ़कर 20 हो गया है। वर्तमान समय में देश में मेट्रो का कुल नेटवर्क 248 किमी से बढ़कर 775 किमी हो गया है।
तीन गुना बढ़ा नेटवर्क
एक अधिकारी के मुताबिक साल 2014 में देश में कुल मेट्रो नेटवर्क 248 किमी था। वहीं वर्तमान समय में देश में कुल मेट्रो नेटवर्क 775 किमी है। इसके अलावा 1000 किमी मेट्रो नेटवर्क निर्माणाधीन है। इसे देश में हो रही मेट्रो क्रांति का एक हिस्सा माना जात रहा है। बता दें कि पीएम मोदी ने पेट्टा से एसएन जंक्शन तक कोच्चि मेट्रो रेल परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन किया। इस परियोजना की कुल लागत करीब 700 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है।
सौर ऊर्जा का होगा इस्तेमाल
सिर्फ देश मेट्रो रेल नेटवर्क ही नहीं बल्कि मेट्रो कोच भी मेक इन इंडिया के तहत भारत में ही बन रहे हैं। कोच्चि मेट्रो रेल परियोजना देश की सबसे टिकाऊ मेट्रो परियोजनाओं में से एक है। इस परियोजना की करीब 55 फीसदी ऊर्जा जरूरतों को सौर ऊर्जा से पूरा किया जाएगा। जेएलएन स्टेडियम से इंफोपार्क तक पीएम मोदी ने कोच्चि मेट्रो रेल परियोजना के दूसरे चरण की आधारशिला रखी। जिसकी लंबाई 11.2 किलोमीटर है। इसमें करीब 11 स्टेशन शामिल हैं।
बता दें कि इस परियोजना की लागत करीब 1,950 करोड़ रुपये है। कोच्चि मेट्रो 24 स्टेशनों के साथ कम से कम 27 किमी की तय़ करेगी। देश में साल 2014 तक लगभग 225 किलोमीटर मेट्रो लाइन ऑपरेशनल थी। वहीं साल 2014 के 6 साल बाद से देश में 450 किलोमीटर से ज्यादा मेट्रो लाइन ऑपरेशनल हैं। इसके अलावा 1000 किलोमीटर मेट्रो लाइन पर तेज गति से काम चल रहा है। वर्तमान समय में 27 शहरों में मेट्रो का काम या तो पूरा हो चुका है या फिर अलग-अलग चरणों में हैं। भारत में सिग्नल सिस्टम का भी पूरी तरह से निर्माण हो रहा है। अब मेट्रो नेटवर्क के मामले में भी देश आत्मनिर्भर हो रहा है।