लोकसभा चुनाव 2024 के पांच चरणों का चुनाव संपन्न होने के बाद 25 मई को छठे चरण के मतदान हो रहे हैं। इस चरण में बिहार की गोपालगंज लोकसभा सीट पर भी मतदान होता है। इस सीट से एनडीए और इंडिया गठबंधन अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। तो वहीं ओवैसी की पार्टी AIMIM की राज्य में एंट्री के बाद इस सीट पर मुकाबला रोचक हो गया है। बिहार की कुल 40 लोकसभा सीटों में गोपालगंज सीट हर चुनाव में चर्चा में बनी रहती है। क्योंकि इस जिले से राज्य को तीन सीएम मिले हैं।
बता दें कि बंटवारे के तहत एनडीए से जुड़ी जदयू के खाते में गई है। तो बता दें कि राज्य के सीएम नीतीश कुमार की पार्टी ने मौजूदा सांसद डॉ. आलोक कुमार सुमन को चुनावी रण में उतारा है। वहीं इंडिया गठबंधन के तहत यह सीट विकासशील इंसान पार्टी के खाते में गई है। इस सीट से प्रेमनाथ चंचल उर्फ चंचल पासवान को उम्मीदवार बनाया गया है। AIMIM के दीनानाथ मांझी इस मुकाबले को रोचक बना रहे हैं। गोपालगंज सीट की यह लड़ाई लालू और नीतीश के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई बन गई है।
एनडीए प्रत्याशी डॉ. आलोक कुमार
जेडीयू ने एनडीएन गठबंधन के तहत इस सीट से जेडीयू के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष और नीतीश कुमार के भरोसेमंद सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन को चुनावी रण में उतारा है। इससे पहले डॉ आलोक कुमार सुमन इस सीट से जीत हासिल कर चुके हैं। जिसके कारण यहां से जीत नीतीश कुमार के लिए भी प्रतिष्ठा का सवाल है। यही कारण है कि सीएम नीतीश खुद इस क्षेत्र में आकर चुनावी जनसभा कर रहे हैं। हालाँकि वोटर किसका साथ देंगे, यह तो वक्त ही बताएगा।
इंडिया गठबंधन प्रत्याशी प्रेमनाथ पासवान
लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव का गृह जिला होने के कारण इस सीट से जीत हासिल करना राजद सुप्रीमो की प्रतिष्ठा का सवाल बन चुका है। प्रेमनाथ की गिनती जिले के बड़े व्यवसाइयों में होती है। लेकिन यह अपने पिता सुदामा मांझी के नाम से ज्यादा जाने जाते हैं। क्योंकि सुदामा मांझी पिछले 20 सालों से राजनीति में सक्रिय हैं और वह वर्तमान समय में बीजेपी अनुसूचित जाति के जिलाध्यक्ष हैं। इससे पहले वह राजद में भी रह चुके हैं।
AIMIM प्रत्याशी दीनानाथ मांझी
एमआईएमआईएम ने 'मांझी' का खेल करते हुए गोपालगंज लोकसभा सीट से दीनानाथ मांझी को अपना उम्मीदवार बनाया है। इससे पहले दो लोकसभा चुनाव में दीनानाथ मांझी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना भाग्य आजमा चुके हैं। लेकिन अभी तक उनको जीत हासिल नहीं हुई है। वह दफेदार चौकीदार संघ के जिला अध्यक्ष हैं। साथ ही वह जमीनी स्तर से चौकीदारों की लड़ाई लड़ते आ रहे हैं। बता दें कि दीनानाथ मांझी गोपालगंज के जानेमाने चेहरे हैं।