होम
न्यूज़
चुनाव कार्यक्रम
पार्टी को जानें
जनता की राय
राज्य
चुनावी हलचल
CLOSE

Manipur Violence: मणिपुर में अभी भी जारी है हिंसा की वारदात, भीड़ ने IRB कैंप पर किया हमला, 1 की हुई मौत

By LSChunav | Jul 05, 2023

मणिपुर में मार्च के महीने से लगातार हिंसा जारी है। जिसके बाद मंगलवार को राज्य में एक बार फिर से संघर्ष की स्थिति देखने को मिली। बता दें कि इंडियन रिजर्व बटालियन (IRB) के कैंप पर थौबल जिले में इकट्ठा हुई सैकड़ों की भीड़ ने धावा बोल दिया। भीड़ ने कैंप में रखे हथियारों को लूटने का प्रयास किया। लेकिन समय रहते जवानों ने हालात पर काबू पा लिया। हालांकि इस दौरान भीड़ और जवानों के बीच झड़प हो गई। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। 

घटना को लेकर भारतीय सेना की ओर से जारी किए गए बयान में बताया गया की भीड़ ने पहले सैनिको की आवाजाही को रोकने के लिए सड़कें जाम कर दी। लेकिन असम राइफल्स और रैपिड एक्शन फोर्स की अतिरिक्त टुकड़ियों की मदद से स्थिति को काबू में कर लिया गया। भारतीय सेना की तरफ से बताया गया कि भीड़ पर काबू पाने से लिए जवानों ने आंसू गैस के गोले छोड़े थे। बता दें कि पिछले दो महीने से राज्य में हिंसा हो रही है। 

गुस्साई भीड़ को काबू में करने के लिए राज्य के कई जिलों में कर्फ्यू लगाया गया है। वहीं अभी भी कई जिलों में छिटपुट घटनाओं के साथ हिंसा की स्थिति बनी हुई है। राज्य में लगातार हो रही हिंसा के चलते पूरे राज्य में करीब 118 चेक प्वांइट बनाए गए हैं और 326 लोगों को गिरफ्तार किय़ा गया है। 3 मार्च को कुकी समुदाय की ओर से निकाले गए आदिवासी एकता मार्च के दौरान हिंसा भड़क गई थी। जिसके बाद कैकी और मैतेई समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए थे। दोनों ही समुदायों की तरफ से हिंसा, आगजनी और तोड़फोड़ की गई थी। इस हिंसा में 100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

Copyright ©
Dwarikesh Informatics Limited. All Rights Reserved.