झंझारपुर मिथिलांचल की सीट है। वर्तमान में भाजपा के बीरेंद्र चौधरी यहां से सांसद हैं। 2014 के लोकसभा चुनाव में बीरेंद्र चौधरी 3 लाख 35 हजार 481 वोट के साथ चुनाव जीते। राजद उम्मीदवार मंगनीलाल मंडल को 2 लाख 80 हजार 73 वोट मिले थे वहीं जदयू के देवेंद्र प्रसाद यादव तीसरे स्थान पर रहे। 2014 में देवेंद्र प्रसाद यादव जदयू के आखिरी क्षणों में उम्मीदवार बनाए गए थे क्योंकि वर्तामान सांसद बीरेंद्र कुमार चौधरी पहले जदयू पार्टी में थे और बिहार विधानसभा के उपसभपति भी थे। लेकिन चुनाव के वक्त बीरेंद्र चौधरी भाजपा में शामिल हो गए और उन्होंने यहां से जीत दर्ज की। झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत विधानसभा की छह सीटें आती हैं।
खजौली
बाबूबरही
राजनगर
झंझारपुर
फुलपरास
लौकहा
झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली छह विधानसभा सीटों पर 2015 के विधानसभा चुनाव में 3 पर जदयू जबकि 2 पर राजद और एक पर भाजपा ने जीत दर्ज की थी। 1972 में इस सीट से पहली बार कांग्रेस के जगन्नाथ ....