बिहार के तिरहुत प्रमंडल का मुख्यालय तथा जिले का प्रमुख शहर मुजफ्फरपुर लीची के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है। साहित्यकार देवकी नंदन खत्री, रामबृक्ष बेनीपुरी, जानकी वल्लभ शास्त्री और क्रांतिकारी खुदीराम बोस की भी यह स्थली भूमि रही है। जार्ज फर्नान्डिस और कैप्टन जयनारायण प्रसाद निषाद जैसे राजनीति के धुरधंर इस सीट से चुनकर लोकसभा जाते रहे हैं। वर्तमान में यहां से भाजपा के सांसद अजय निषाद हैं। अजय निषाद कैप्टन जयनारायण निषाद के पुत्र हैं। साल 2014 में पहली बार मुजफ्फरपुर में भाजपा का खाता अजय निषाद ने ही खोला, मगर, इसका श्रेय दिसम्बर 2018 में दिवंगत हुए समाजवादी नेता कैप्टन जयनारायण निषाद को जाता है जिन्होंने अपने बेटे के लिए इस सीट पर चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया था। साल 2014 के चुनाव में अजय निषाद को 4 लाख 69 हजार 295 वोट मिले थे। दूसरे नंबर पर रहे कांग्रेस के अखिलेश प्रसाद सिंह जिन्हें 2 लाख 46 हजार 873 मत प्राप्त हुए थे। जदयू के बीजेंद्र चौधरी 85 हजार 140 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहे।
मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट पर 1952 से 1971 तक कांग्रेस का कब्जा रहा। 19....