महाराष्ट्र की बारामती लोकसभा सीट के बारे में यह कहना गलत नहीं होगा कि वह शरद पवार के परिवार की प्रॉपर्टी बन चुकी है। इस सीट से शरद पवार 6 बार जीत चुके हैं, पिछली 2 बार से उनकी बेटी सुप्रिया सुले यहां से सांसद हैं और एक बार उनके भतीजे अजीत पवार भी यहां से सांसद रह चुके हैं। यानी पिछले 27 सालों से इस सीट पर बस पवार परिवार की ही पावर चलती आ रही है। 2009 और 2014 के चुनाव में सुप्रिया इस सीट से सांसद चुनी गईं। 2014 के चुनाव में सुप्रिया को 5,21,562 वोट मिले जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी राष्ट्रीय समाज पक्ष (RSPS) पार्टी के महादेव जगन्नाथ जानकर को 4,51,843 वोट मिले थे।
बारामती निर्वाचन क्षेत्र के तहत विधानसभा की 6 सीटें आती हैं।
इंदापुर
दौंड
बारामती
पुरंदर
भोर
खडकवासला
बारामती लोकसभा सीट पर पहला चुनाव 1957 में हुआ था। तब यहां से कांग्रेस जीती थी और 1977 तक इस सीट पर कांग्रेस का ही कब्जा रहा। उसके बाद भारतीय लोक दल का सांसद बना। 1980 में केंद्र की सत्ता ....