महाराष्ट्र की बीड संसदीय सीट बहुत चर्चित है और इसकी कई वजह हैं। पहला तो यह कि यहां से बीजेपी के दिग्गज नेता गोपीनाथ मुंडे सांसद रह चुके हैं और दूसरी वजह चुनावी इतिहास में सबसे ज्यादा वोटों से जीत इसी सीट पर मिली है। 2014 के चुनाव में बीजेपी के गोपीनाथ मुंडे दूसरी बार इस सीट से चुनाव जीते। उन्हें 6,35,995 वोट मिले थे, जबकि दूसरे स्थान पर रहे एनसीपी के सुरेश रामचंद्र दास को 4,99,541 वोट मिले थे।
2014 में मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री पद की शपथ लेने के 9 दिन बाद ही मुंडे की एक्सीडेंट में मौत हो गई। इसके बाद बीड लोकसभा सीट पर उपचुनाव हुए और गोपीनाथ मुंडे की बेटी प्रीतम मुंडे ने रिकॉर्ड वोटों से जीत दर्ज की। प्रीतम को 9,22,416 वोट मिले, जबकि कांग्रेस के अशोक शंकरराव पाटील को 2,26,095 वोट मिले थे, यानी प्रीतम ने 6,96,321 वोटों से जीत हासिल की। यह चुनावी इतिहास की सबसे बड़ी जीत मानी जाती है। बीड लोकसभा सीट के अंतर्गत 6 विधानसभा सीटें आती हैं-
गेवराई
माजलगांव
आष्टी
कैज
प....