उत्तर महाराष्ट्र की जलगांव लोकसभा सीट फिलहाल दो दशक से बीजेपी के कब्जे में है। पिछले दो लोकसभा चुनाव से लगातार बीजेपी के वरिष्ठ नेता ए.टी नाना पाटिल जीतते आ रहे हैं। जलगांव में पहली बार 1952 में चुनाव हुए थे। उस समय कांग्रेस के हरी विनायक पटासकर जीते थे, लेकिन 1957 में हुए चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार इस सीट से जीता था। हालांकि 1962 के चुनाव में फिर से कांग्रेस की जीत हुई। इसके बाद 1967 और 1971 में भी यह सीट कांग्रेस के खाते में रही। जलगांव निर्वाचन क्षेत्र के तहत 6 विधानसभा सीट आती है।
जलगांव शहर
जलगांव ग्रामिण
अमलनेर
एरन्डोल
चालीस गांव
पाचोरा
1977 में कांग्रेस जलगांव की सत्ता से बेदखल हुई और इस सीट पर भारतीय लोक दल के यशवंत मंसाराम बोरोले जीते। मगर कांग्रेस ने इस हार के बाद जबर्दस्त तरीके से वापसी करते हुए 1980, 1984 और 1989 में लगातार चुनाव जीत हैट्रिक बनाई।कांग्रेस की जीत के सिलसिले को बीजेपी ने तोड़ा। 1991 के चुनाव में बीजेपी के गुणवंत राव राम भाऊ सरोडे इस सीट से जीते थे। 1996 में भी उन्होंने ही जीत हासिल की।