महाराष्ट्र की मुंबई उत्तर लोक सभा सीट बहुत खास है। इस सीट पर कभी बीजेपी का राज था और राम नाइक यहां से 5 बार सांसद चुने गए। 1989 से 1999 तक यहां बीजेपी का कब्जा रहा, लेकिन बीजेपी का चार्म कांग्रेस के गोविंदा और संजय निरूपम ने खत्म कर दिया। हालांकि 2014 में एक बार फिर से यहां कमल खिला और बीजेपी के गोपाल शेट्टी इस सीट से जीतें। उन्होंने कांग्रेस के दिग्गज नेता संजय निरुपम को हराया। 2014 के चुनाव में गोपाल शेट्टी को जहां 6,64,004 वोट मिले, वहीं मौजूदा सांसद निरुपम को सिर्फ 2,17,422 वोट ही मिले थे। इस संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत विधानसभा की 6 सीटें आती हैं-
बोरीवली
दहिसर
मगाथाने
कांदिवली पूर्व
चारकोप
मलाड पश्चिम
बोरीवली, दहिसर, कांदिवली पूर्व और चारकोप सीट बीजेपी के पास है तो मगाथने में शिवसेना का कब्जा है। सिर्फ मलाड पश्चिम की सीट कांग्रेस के। यह सीट कभी बीजेपी का गढ़ थी। 1989 से 2004 तक लगातार 3 लोक सभा चुनावों में बीजेपी के राम नाइक इस सीट से जीते। 2004 में ....