महाराष्ट्र की मुंबई उत्तर-पश्चिम सीट कभी अभिनेता और कांग्रेस सांसद सुनील दत्त की वजह से सुर्खियों में रहती थी। सुनील दत्त 18 सालों तक यहां से सांसद थे। इस सीट की खासियत यह है कि यहां ज़्यादातर फिल्मी दुनिया से जुड़े लोग ही रहे हैं, लेकिन 2014 के चुनाव में इस सीट से शिवसेना के गजानन कीर्तिकर ने जीत हासिल की। गजानन कीर्तिकर को 4,64,820 वोट और उनके प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के गुरुदास कामत को 2,81,792 वोट मिले थे।
यह सीट बहुत दिलचस्प मानी जाती है और वजह है यहां हुए रोचक मुकाबले। 2004 में सुनील दत्त का मुकाबला शिवसेना के तेज तर्रार नेता और पूर्व पत्रकार संजय निरुपम से था, लेकिन इसमें जीत सुनील दत्त की हुई थी। 2009 में भी इस सीट पर दिलचस्प मुकाबला था। कांग्रेस के गुरुदास कामत को जहां 2,53,920 वोट मिले तो शिवसेना के गजानन कीर्तिकर को 2,15,533 वोट मिले थे। राज ठाकरे की पार्टी मनसे से शालिनी ठाकरे खड़ी हुई थीं, उन्हें भी 1,24,000 वोट मिले थे, लेकिन जीते थे कांग्रेस के गुरुदास कामत। 2014 के लोकसभा चुनाव में पासा पलट गया और यह सीट शिवसेना के खाते में चली....